Chess Olympiad: आगरा पहुंची शतरंज ओलंपियाड की मशाल, ताज व्यू पॉइंट पर हुआ भव्य स्वागत
Agra News: ताजमहल के पार्श्व में स्थित मेहताब बाग ताज व्यू प्वाइंट पर 44 वे शतरंज ओलंपियाड की मशाल यात्रा रविवार सुबह पहुंची. देश में पहली बार शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है.
Agra News: ताजमहल के पार्श्व में स्थित मेहताब बाग ताज व्यू प्वाइंट पर 44 वे शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) की मशाल यात्रा रविवार सुबह पहुंची. देश में पहली बार शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक इसका आयोजन किया जाएगा. मशाल के ताज नगरी में पहुंचने पर आगरा के जिलाधिकारी और महापौर के साथ सेल्फी प्वाइंट पर इंटरनेशनल चेस ग्रैंडमास्टर वंतिका अग्रवाल और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर भी मौजूद रहे.
आपको बता दें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन देश में पहली बार होने जा रहा है. इसमें 187 देशों के 2000 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. शतरंज की मशाल यात्रा पहली बार निकाली जा रही है और जब भी शतरंज ओलंपियाड शुरू होगा तो उसकी मसाल निकालने की शुरुआत भारत से ही होगी.
ऑल इंडिया चैस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर ने बताया कि शतरंज की शुरुआत भारत में ही हुई थी. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से यह अन्य देशों में चला गया और भारत में इसकी लोकप्रियता कम हो गई. एक बार फिर से शतरंज की अपने घर में वापसी हुई है. ओलंपियाड के शुरू होने से शतरंज खेल के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी.
ओलिंपियाड मशाल के स्वागत के मौके पर मौजूद इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर वन्तिका अग्रवाल ने बताया कि शतरंज हमारे देश का ही खेल है. और अब फिर से इस खेल की हमारे देश में वापसी हुई है. तो यह मौका हम अपने हाथ से नहीं जाने देंगे. युवाओं और बच्चों के बीच इसे लेकर जाएंगे ताकि वह इसे खेलने के प्रति जागरूक हो. और यही एक मौका है जिससे इस खेल को दोबारा से मुकाम दिलाया जाएगा.