Chessable Masters: 16 साल के प्रज्ञानानंद ने फिर वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया, एक गलती और मात

भारत के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबु प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को फिर एक बार हरा दिया है. कार्लसन की एक गलती की वजह से वे हारे. तीन महीने के अंतराल पर प्रज्ञानानंद ने दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 1:57 PM
an image

16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने शुक्रवार को चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. यह तीन महीने के बाद दूसरा मौका है जब भारतीय ग्रैंडमास्टर ने विश्व चैपिंयन कार्लसन को हराया है. भारतीय किशोर सनसनी ने कार्लसन की एक-एक चाल का सबसे अधिक फायदा उठाया और नॉकआउट चरण में आगे बढ़ने के अपने अवसरों को जीवित रखा.

फरवरी में प्रज्ञानानंद ने कार्लसन हो हराया था

इससे पहले इसी साल फरवरी में रमेशबाबु प्रज्ञानानंद ने मैग्नस कार्लसन को एयरथिंग्स मास्टर्स में हराया था. प्रज्ञानानंद की 40वीं चाल के बाद मैच सुस्त ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. लेकिन एक आश्चर्यजनक मोड़ में, कार्लसन ने अपने घोड़े को गलत जगह रख दिया. प्रज्ञानानंद ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया और कार्लसन को वापसी का मौका नहीं दिया.

Also Read: ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड: चीन को हराकर भारत QF में, सीतारमण ने दी बधाई, चमके प्रागनानंदा
और बेहतर करना चाहते हैं प्रज्ञानानंद

हालांकि इस जीत से प्रज्ञानानंद को खुशी नहीं हुई. मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह कार्लसन की गलती की वजह से जीते हैं, वे और बेहतर खेलकर जीतना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैं अपने खेल की गुणवत्ता को लेकर इतना रोमांचित नहीं हूं. मुझे कुछ सामान, कुछ तरकीबें और कुछ रणनीति याद आ रही है इसलिए मुझे और तेज होने की जरूरत है.

प्रज्ञानानंद के 12 अंक

प्रज्ञानानंद (12 अंक) ने तीन अंकों की जीत के साथ सातवें दौर में गवेन जोन्स (इंग्लैंड) को हराकर 11वें हमवतन पी. हरिकृष्णा के साथ छठा स्थान हासिल किया. विदित गुजराती (5) 14वें स्थान पर थे. इस साल की शुरुआत में फरवरी में एयरथिंग्स मास्टर्स में प्रज्ञानानंद ने नार्वे को हराया था. युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक मैग्नस कार्लसन को हराया.

Also Read: शतरंज खिलाड़ी दीशिता ने एशियन स्कूल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई, नेशनल में टॉप-5 में बनायी जगह
प्रज्ञानानंद की प्रतिभा से दुनिया हैरान

प्रज्ञानानंद ने सोमवार को तड़के टैराश वेरिएशन गेम में 39 चालों में काले मोहरों के साथ जीत हासिल की और कार्लसन की लगातार तीन जीत के रन को रोक दिया. आर प्रज्ञानानंद भारत के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं. दुनिया के महान शतरंज खिलाड़ी उनकी प्रतिभा से हैरान हैं.

Exit mobile version