चेतन भगत ने विधु विनोद चोपड़ा पर लगाया आरोप, बोले- मुझे आत्महत्या के करीब…

chetan bhagat reveals vidhu vinod chopra publicly bullied and drove him close to suicide : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद लगातार नेपोटिज्‍म का मामला गर्माया हुआ है. अब इंडस्‍ट्री के कई सेलेब्स सामने आकर अपना वह अनुभव साझा कर रहे हैं जब उनके मन में ऐसा ख्‍याल आया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 12:54 PM

Chetan Bhagat reveals Vidhu Vinod Chopra : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद लगातार नेपोटिज्‍म का मामला गर्माया हुआ है. अब इंडस्‍ट्री के कई सेलेब्स सामने आकर अपना वह अनुभव साझा कर रहे हैं जब उनके मन में ऐसा ख्‍याल आया था. अब जानेमाने लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने यह दावा किया है कि फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था.

हाल ही में चेतन भगत ने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्‍होंने लिखा था,’ सुशांत की आखिरी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होगी. मैं अभी स्नोब और अभिजात्य आलोचकों को बताना चाहता हूं, समझदारी से लिखें. ओवरस्मार्ट बनकर कार्य न करें. बकवास न लिखें. निष्पक्ष और समझदार बनें. बेकार तरीकों का इस्‍तेमाल न करें. आपने कई जिंदगियां बर्बाद कर दी है. अब रुको. हम भी देख रहे हैं.’

चेतन भगत के इस ट्वीट पर विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हम सोचते हैं कि कोई इससे और नीचे नहीं गिर सकता, लेकिन वो गिर ही जाता है.” अनुपमा के इस रिएक्शन चेतन भगत ने खुलासा किया कि कैसे विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया था.


Also Read: सुशांत की आखिरी फिल्‍म को लेकर चेतन भगत का ट्वीट वायरल, समीक्षकों को दे डाली चेतावनी

चेतन भगत ने लिखा,’ मैम, जब आपके पति ने मुझे सार्वजनिक रूप से तंग किया, बेशर्मी से सारे बेस्‍ट स्‍टोरी अवॉर्ड खुद ने बटोर लिए थे, मेरी कहानी के लिए मुझे श्रेय देने से इनकार किया और मुझे आत्महत्या के करीब भेज दिया, और आप उस समय बस देख रही थीं, तब आपका प्रवचन कहां था?’ चेतन भगत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा और लोग इसपर जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मशहूर लेखक चेतन भगत ने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचाराको लेकर ट्वीट कर समीक्षकों को चेतावनी दे डाली थी. उन्‍होंने यह भी लिखा था,’ एक आलोचक है जिसने मेरे करियर को नष्ट करने की कोशिश की और मेरे साथ जुड़े हर चीज पर जहर उगला. उन्होंने सुशांत को डूबाने की भी पूरी कोशिश की. उस नफरत है- a) खुद के दम पर आगे बढ़ रहे लोगों से b) कम अंग्रेजी और ज्‍यादा देसी लोगों से c) छोटे शहरों के आत्मविश्वासी भारतीयों से. मैं सितारों से प्रार्थना करता हूं कि वे उसे संरक्षण न दें.’

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version