Viral Video : छपरा के छात्र ने परीक्षा में लिखा खेसारी का भोजपुरी गाना, शिक्षक ने फोन पर लगा दी फटकार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र और शिक्षक फोन पर बात कर रहे हैं और कॉल स्पीकर पर है. शिक्षक छात्र से पूछ रहे हैं कि क्या उसे केमेस्ट्री के पेपर में ऐसा जवाब लिखते वक्त शर्म नहीं आई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2022 6:38 PM

परीक्षा देते वक्त अकसर ऐसा होता है कि हमें किसी प्रश्न का सही जबाव नहीं पता होता है. परंतु हम उस प्रश्न को छोड़ने की जगह कुछ अंक प्राप्त करने के लिए किसी न किसी प्रकार का जबाव लिख देते हैं. लेकिन छपरा में एक छात्र ने परीक्षा में अपनी उत्तर पुस्तिका में जबाव लिखने की जगह एक पूरा का पूरा भोजपुरी गाना लिख दिया. आंसर शीट में भोजपुरी गाने के लिखे जाने के बाद शिक्षक ने छात्र को फोन लगा दिया और उसे फिर खूब फटकार लगाई. शिक्षक ने छात्र से गाना लिखने की वजह भी पूछी. इसी पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1584160595892662275
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र और शिक्षक फोन पर बात कर रहे हैं और कॉल स्पीकर पर है. शिक्षक छात्र से पूछ रहे हैं कि क्या उसे केमेस्ट्री के पेपर में ऐसा जवाब लिखते वक्त शर्म नहीं आई. छात्र ने इस बात का जबाव देते हुए शिक्षक से कहा कि मुझे लगा की कॉपी की जांच नहीं होती है. इसी बात पर शिक्षक ने कहा कि कॉपी की जांच क्यों नहीं होगी और इसका क्या मतलब है कि कॉपी में कुछ भी लिख दोगे. छात्र ने इस बात का भी जबाव दिया और बोला कि एक सर बोले हैं कि सिर्फ अटेंडेंस बनाने से मतलब रखो. लेकिन वीडियो के आखिर में ये भी देखा जा सकता है की छात्र अपनी गलती मान लेता है.

Also Read: Viral Video : नालंदा के जेल की पोल खोलता वीडियो, कारागार में हो रहा नशा और मोबाइल का धंधा
स्नातक परीक्षा में छात्र ने लिखा खेसारी का गाना 

दरअसल छपरा के जगदम महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा हुई थी. इन्हीं परीक्षाओं के दौरान रसायन शस्त्र (Chemistry) की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई थी. इसी के आन्सर शीट में छात्र ने भोजपुरी गाना ‘दारू बाजारू ह, चढ़ जाला हो’ की पंक्तियां लिख दी. खेसारी लाल यादव द्वारा गाए इस गाने को छात्र ने अपने उत्तर पुस्तिका में हिंगलिश भाषा में लिख दिया.

Next Article

Exit mobile version