24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : छठ व दीपावली पर कई ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 400 के पार

उत्तर भारत की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची आश्चर्यजनक रूप से लंबी हो गयी है. जिन ट्रेनों की सबसे ज्यादा मांग है,उसमें बलिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस,बाघ एक्सप्रेस और पूर्वांचल एक्सप्रेस हैं.

 छठपूजा व दीपावली को अब कुछ दिन ही बाकी रह गये हैं. जहां लोग इन त्यौहारों की तैयारी में जुटे हैं, वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश के वे लोग, जो अन्य प्रदेशों में रह रहे हैं, वे अपने गांव पहुंचने की जद्दोजहद में व्यस्त हैं. हर कोई किसी भी तरह से ट्रेन में सवार भर होने की जुगत में है. ऐसे में रेलवे टिकटों की मांग बढ़ी है, खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची आश्चर्यजनक रूप से लंबी हो गयी है. जिन ट्रेनों की सबसे ज्यादा मांग है,उसमें बलिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस,बाघ एक्सप्रेस और पूर्वांचल एक्सप्रेस हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 13185 गंगासागर एक्सप्रेस में 14 नवंबर को स्लीपर क्लास में प्रतीक्षा सूची 399 है जबकि 3ए – 144 और 2ए – 49 है. इसी ट्रेन में 15 नवंबर को स्लीपर में रिग्रेट है जबकि 3ए-146, 2ए- 53 प्रतीक्षा सूची है.

खासकर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेन में आरक्षण की भारी मांग

इस ट्रेन में 16 नवंबर को भी यही स्थिति है. स्लीपर श्रेणी में रिग्रेट है जबकि 3ए-140 और 2ए में प्रतीक्षा सूची 73 है. 13019 बाघ एक्सप्रेस की भी यही स्थिति है. इस ट्रेन में 14,15 और 16 नवंबर को स्लीर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 400 पर पहुंच गयी है. एसी श्रेणी के डब्बों की भी कमोवेस यही स्थिति है. 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस की बात करत करें तो 14 नवंबर को स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 389 है. 16 नवंबर को एसएल में प्रतीक्षा सूची 395 है. 13155 मिथिलांचल एक्सप्रेस एक्सप्रेस में 16 नवंबर को एसएल श्रेणी में प्रतीक्षा सूची रिग्रेट हो चुका है यानी आरक्षण उपलब्ध नहीं है. 13105 बलिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस में 14,15 और 16 नवंबर स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची रिग्रेट हो चुका है. गौरतलब है कि ट्रेनों में सीट ना मिलने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

Also Read: विश्व भारती के वीसी ने मुख्यमंत्री ममता की साहित्य साधना पर किया व्यंग्यात्मक कटाक्ष ,भेजा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें