झारखंड के इन तीन जिलों में प्रभात खबर ने चलाया सफाई अभियान, नगर निकाय समेत पूर्व विधायक भी हुए शामिल
प्रभात खबर ने छठ व्रतियों की सुविधा और भगवान भास्कर को साफ-सुथरे घाटों पर अर्घ्य देने को लेकर धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के 10 घाटो पर सफाई अभियान चलाया. इसमें पूर्व विधायक नगर निकाय समेत तमाम लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
धनबाद : जनसरोकार के लिए प्रतिबद्ध प्रभात खबर ने छठ व्रतियों की सुविधा और भगवान भास्कर को साफ-सुथरे घाटों पर अर्घ्य देने को लेकर गुरुवार को धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के 10 घाटो पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान हर जगह विभिन्न दल, संगठन के लोगों सहित सरकारी पदाधिकारियों, बैंक कर्मियों व जनसरोकार से जुड़े लोगों ने भाग लिया.
नगर निकायों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हर जगह अपने लोगों के साथ अभियान में भाग लिया. पूर्व िवधायक भी शािमल हुए. मौके पर जुटे लोगों ने न केवल कचरा साफ किया बल्कि मौके पर यह संकल्प भी लिया कि वो इन तालाबों व घाटों को साफ रखने में आगे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.
नगर निकायों से आग्रह किया गया कि वो विभिन्न स्थानों पर सफाई के लिए डस्टबिन की व्यवस्था करने के साथ-साथ उसे उठाने की भी गारंटी तय करे तो समाज के विभिन्न तबकों से गुजारिश की गयी कि गंदगी या फिर कोई अन्य सामान जलाशयों में फेंकने की जगह उसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का सुझाव दें.
अभियान से प्रभावित एक संगठन ने फॉगिंग मशीन खरीद ली, ताकि मच्छरों को भगाने के लिए इसका विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जा सके.
जहां चला अभियान :
धनबाद, चास (बोकारो), बगोदर, गिरिडीह, कतरास, झरिया, निरसा
छठव्रतियों की सुविधा के लिए जुटे अधिकारी, स्वयंसेवी और विभिन्न दलों के लोग
छठ के बाद भी सफाई के संकल्प को सबने दोहराया
नगर निकाय के पदाधिकारियों ने मांगा सबका सहयोग
लोगों ने सुविधा की मांग की, तो जवाबदेही भी स्वीकारी
पहली बार किसी अखबार ने चलाया अभियान :
लोगों ने इस बात पर खुशी जतायी कि इन तीनों जिलों में पहली बार किसी अखबार ने जनसरोकार के इस मुद्दे पर ऐसा अभियान चलाया है. सबने कहा कि वो आगे भी प्रभात खबर के ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता निभायेंगे.