VIDEO: छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में टूट पड़े लोग
दिवाली खत्म होने के बाद छठ महापर्व पर लोगों को अपने घर जाने की जल्दी है. स्टेशनों में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा है. ट्रेंन के डिब्बे खचा-खच भरे पड़े हुए. झारखंड की राजधानी रांची में स्टेशन पर लोग टूट पड़े हैं. ज्यादातर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है.
छठ पूजा के नजदीक आते ही लोगों को अपने घर जाने की प्रबल इच्छा होने लगती है. हो भी क्यों न छठ पर्व नहीं बल्कि महापर्व है खास कर बिहार, झारखंड, बंगाल एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे बेहद शानदार तरीके से मनाया जाता हैं. ऐसे में भारी संख्या में लोग अपने घर की ओर जा रहे हैं. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. टिकटों के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. वेटिंग लिस्ट बेहद लंबी है ऐसे में क्या एसी और क्या जेनरल सभी में लोग लटक-लटक कर जाने को मजबूर हैं. लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहें हैं. ट्रेंन में बैठने की बात तो छोड़ दिजिए खड़े रहने के लिए जंग लड़नी पड़ रही है. रेलवे के सारे इंतजाम कम पड़ गए हैं.