झारखंड: बराकर नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, महापर्व छठ पर पसरा मातम

बराकर नदी झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा में है, जहां रविवार की सुबह नहाने के क्रम में पश्चिम बंगाल के बराकर का युवक गहरे पानी में डूब गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

By Guru Swarup Mishra | November 19, 2023 11:14 PM

चिरकुंडा (धनबाद), अरिंदम: लोकआस्था का महापर्व छठ की खुशियां गम में बदल गयीं. धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना अंतर्गत बराकर नदी (बंगाल की ओर) में स्नान करने के दौरान एक युवक अंकित मिश्रा की मौत हो गयी, जबकि दो युवकों को लोगों ने किसी तरह बचा लिया. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां अंकित को देखते ही परिजनों के चीत्कार से मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. आपको बता दें कि मृतक अंकित मिश्रा के घर पर छठ महापर्व हो रहा है.

बराकर नदी में नहाने के दौरान हादसा

बराकर नदी धनबाद के चिरकुंडा में है, जहां रविवार की सुबह नहाने के क्रम में पश्चिम बंगाल के बराकर का युवक गहरे पानी में डूब गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बराकर के बिरला निवासी 17 वर्षीय अंकित मिश्रा अपने दो दोस्तों के साथ बराकर नदी में नहाने गया था. नहाते हुए अंकित गहरे पानी में चला गया, जिस कारण अंकित डूबने लगा. उसके साथ उसके दो दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनके दोनों दोस्त भी पानी में डूबने लगे.

Also Read: PHOTOS: छठ की अनुपम छटा, मजदूर व वेटर के परिजनों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ पर पसरा मातम

बराकर नदी छठ घाट पर मौजूद लोगों ने उसके दोस्तों को डूबते हुए देखा तो सभी को पानी से बचाते हुए बाहर निकाला. आनन-फानन में अंकित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अंकित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. अंकित के घर में भी छठ पूजा हो रही है. त्योहार को लेकर घर में धूमधाम का माहौल था. परिजनों को जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे, जहां अंकित को देखते ही परिजनों के चीत्कार से मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

Also Read: PHOTOS: पलामू में महापर्व छठ की अद्भुत छटा, कोयल नदी तट पर गंगा आरती व भजन के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

Next Article

Exit mobile version