17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: पश्चिमी सिंहभूम में अर्घ्य देने के दौरान टला बड़ा हादसा, सीढ़ी टूटने से 5 लोग घायल

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में अर्घ्य देने के दौरान सीढ़ी टूट जाने से लोग बड़ी संख्या में लोग पानी में गिर गए. लोगों के सहयोग से इन्हें पानी से बाहर निकाला गया. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

Chhath Puja 2022: झारखंड में महापर्व छठ का उल्लास है. चारों तरफ छठ के गीत गूंज रहे हैं. इसी बीच पश्चिमी सिंहभूम में छठ घाट पर हादसा हो गया है. इसमें पांच लोग घायल हैं. सीढ़ी टूटने की वजह से ये हादसा हुआ. लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर रविवार शाम को पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के पुरानीबस्ती के छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान बड़ा हादसा टल गया. अर्घ्य देने के दौरान सीढ़ी टूट जाने से लोग बड़ी संख्या में लोग पानी में गिर गए. लोगों के सहयोग से इन्हें पानी से बाहर निकाला गया. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

अर्घ्य देने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व व्रती जुटे थे. भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य देना जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही अचानक सीढ़ी टूट गयी. सीढ़ी के ऊपर सैकड़ों श्रद्धालु खड़े थे. जैसे ही सीढ़ी टूटी वैसे ही सभी लोग पानी में गिर गए. लोगों के सहयोग से श्रद्धालुओं को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन इसमें पांच लोग घायल हो गए. इनमें रिटायर्ड कॉलोनी निवासी कोहनी घोष, पंडित हाता निवासी शीतला देवी, मानसी गुप्ता, रिजनू गुप्ता व चांदमारी निवासी आरती महतो घायल हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

Also Read: Chhath Puja 2022 : पलामू में देखते बनती है लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा

घायलों का चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार सभी घायलों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. सभी घायलों के हाथ, पैर व शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है. इनका इलाज किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के बिगड़े बोल, ब्राह्मण समाज ने की कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट : रवि, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें