WB News : हावड़ा से पटना और गया के लिए छठपूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगे 26520 अतिरिक्त बर्थ
02303 हावड़ा-पटना स्पेशल (वाया डानकुनी) 19, 22, 23, 26, 29 और 30 नवंबर को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी . छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर दर्शनार्थियों और छठव्रतियों की होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर सियालदह डिवीजन द्वारा सर्कुलर रेल में विशेष व्यवस्था की गयी है.
छठ त्योहार के दौरान अत्यधिक मांग के कारण, नियमित ट्रेनों में अक्सर कन्फर्म टिकटों की अनुपलब्धता का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है. ऐसे में पूर्व रेलवे द्वारा कई छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का चलाया जा रहा है. गुरुवार को पूर्व रेलवे द्वारा दो अन्य छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की. पहली ट्रेन 02303 हावड़ा-पटना स्पेशल (वाया डानकुनी) है जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन 02381 हावड़ा – गया स्पेशल ( वाया डानकुनी) है. दोनों ट्रेनों को चलाने से 26520 अतिरिक्त बर्थ यात्रियों की मिलेगी.
02303 हावड़ा-पटना स्पेशल (वाया डानकुनी) 19, 22, 23, 26, 29 और 30 नवंबर को हावड़ा स्टेशन से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 1.50 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 02304 पटना-हावड़ा स्पेशल (वाया डानकुनी) पटना स्टेशन से 19, 22, 23, 26, 29 और 30 नवंबर को दोपहर 2.40 बजे पटना स्टेशन से रवाना होकर उसी दिन रात 11 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. 02303/02304 हावड़ा-पटना-हावड़ा छठपूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे जोन के अधिकार क्षेत्र में बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
Also Read: West Bengal Breaking News : पी आर एस ओबेरॉय की उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी थीं : ममता बनर्जी
दूसरी 02381 हावड़ा-गया स्पेशल ( वाया डानकुनी) 17,20, 24, और 27 नवंबर को हावड़ा स्टेशन से सुबह 6.50 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 2.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में डाउन 02382 गया-हावड़ा स्पेशल (वाया डानकुनी) ट्रेन अपराह्न 3.20 बजे गया स्टेशन से रवाना होकर उसी दिन रात 11 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. दोनों विशेष ट्रेनों में एसी चेयर कार की सुविधा होगी.
02381 हावड़ा-गया स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है, 02303 हावड़ा-पटना स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही रेलवे सूचित करेगा. स्पेशल ट्रेन होने के नाते यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा के लिए मेल/एक्सप्रेस किराए के अलावा, विशेष शुल्क देना होगा. इस ट्रेन में रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है. तत्काल कोटा भी उपलब्ध नहीं होगा.
छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर दर्शनार्थियों और छठव्रतियों की होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर सियालदह डिवीजन द्वारा सर्कुलर रेल में विशेष व्यवस्था की गयी है. रेलवे द्वारा 19 नवंबर सुबह 9 बजे से 20 नवंबर को अपराह्न 3 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.इस दौरान जहां कई ट्रेनों के गंतव्य में परिवर्तन किया गया है, वहीं कुछ के प्रस्थान स्टेशन में भी परिवर्तित किया गया है. 19 नवंबर को चार सर्कुलर रेलवे इएमयू लोकल 30412, 30416, 30411 और 30451 को रद्द किया गया है. छह 30322, 30344, 30324, 30346, 30312 और 30314 सर्कुलर रेलवे इएमयू लोकल को कोलकाता स्टेशन पर सेवा समाप्त कर दी जायेगी.