19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja Special Train:छठ पूजा के दौरान क्या आपके गंतव्य तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

छठपूजा के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा पटना और पुरी के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 08449 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 13 और 15 नवंबर को रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे पटना पहुंचेगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए छठपूजा के स्पेशल ट्रेन चलाने की फैसला किया है. सरकार और अधिक छठ पूजा स्पेशल चलायेगी छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार और अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. छठपूजा स्पेशल ट्रेन में 06053/06054 तांब्रम-सांतरागाछी-तांबरम छठ पूजा स्पेशल और दूसरा 08201/08202 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल ट्रेन है.


इन रुटों से होकर गुजरेगी ट्रेन

06053 तांब्रम-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 14 और 21 नवंबर को तांब्रम स्टेशन से रात 11.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 06054 सांतरागाछी-तांब्रम स्पेशल ट्रेन 16 और 23 नवंबर को सुबह 5 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी. उक्त ट्रेन रास्ते में खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, पलासा, दुव्वाडा, समालकोट, राजमुंदरी, विजयवाड़ा, गुडूर और चेन्नई स्टेशनों पर रुकेगी. 08201/08202 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को दोपहर 2.45 बजे दुर्ग स्टेशन से पटना के लिए रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील में रुकेगी. रास्ते में सिटी, चंद्रपुरा, एनएससीबी गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव होगा.

Also Read: WB News : अगले महीने उत्तर बंगाल के दौरे पर जायेंगी ममता बनर्जी,चाय बागान के श्रमिकों से भी मिलेंगी सीएम
पटना से पुरी तक के लिए छठपूजा स्पेशल ट्रेन

छठपूजा के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा पटना और पुरी के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 08449 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 13 और 15 नवंबर को रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे पटना पहुंचेगी. 08450 पटना-पुरी स्पेशल 14 और 16 नवंबर को शाम छह बजे पटना स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में डानकुनी, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित की बोगियां उपलब्ध होंगी.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित
गोमती नगर व हावड़ा के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा व गोमती नगर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की. इस पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 05080 गोमती नगर-हावड़ा विशेष ट्रेन आगामी 16 तारीख से 28 दिसंबर तक (7 यात्राएं) हर गुरुवार को गोमती नगर से 15:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय अगले दिन 11.10 बजे होगा. 05079 हावड़ा-गोमती नगर विशेष ट्रेन आगामी 17 तारीख से 29 दिसंबर तक हर शुक्रवार को (7 यात्राएं) हावड़ा से 16:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:55 बजे गोमती नगर पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय उसी दिन 19.50 बजे होगा. दोनों दिशाओं से यह ट्रेन पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.

Also Read: Ration scam : कोर्ट ने दिया आदेश, ज्योतिप्रिय मल्लिक को अब घर का नहीं, मिलेगा जेल का खाना
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाले भारी भीड़ को देखते हुए पोदनुर/कोयंबटूर और बरौनी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन-06059/06060 (दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ पूजा अनारक्षित स्पेशल) ट्रेन आगामी 14 नवंबर को कोयंबटूर से बरौनी और 16 नवंबर को बरौनी से कोयंबटूर के लिए चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया. यह ट्रेन कोयंबटूर-राउरकेला-रांची-कोटशिला-बोकारो-धनबाद-जसीडीह के रास्ते बरौनी को चलेगी. इस ट्रेन का आद्रा मंडल में 16 नवंबर को ट्रेन -06059 का आगमन/प्रस्थान कोटशिला में सुबह 05:20 बजे और बोकारो में 05:50/05:55 बजे रहेगा तथा 17 नवंबर को बोकारो स्टेशन पर ट्रेन-06060 का आगमन/प्रस्थान क्रमशः 07:35/07:40 बजे और कोटशिला में 08:33 बजे होगा.

Also Read: झारखंड: ईडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, दीपावली के बाद फिर हो सकती है पूछताछ
टाटानगर-छपरा और रांची-जयनगर के बीच छठ विशेष ट्रेन

छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने टाटानगर व छपरा तथा रांची व जयनगर के बीच दो छठ विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इस आशय पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 08181 टाटानगर-छपरा छठ विशेष ट्रेन आगामी 15 व 22 तारीख को टाटानगर से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:00 बजे छपरा पहुंचेगी. इसके अलावा 08182 छपरा-टाटानगर छठ विशेष ट्रेन आगामी 16 व 23 तारीख को सुबह 06:00 बजे छपरा से छूटेगी और उसी दिन रात 20:45 बजे टाटानगर पहुंच जायेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्र में जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा व आसनसोल स्टेशनों पर ठहरेगी. इसके अतिरिक्त 08105 रांची-जयनगर छठ विशेष ट्रेन आगामी 18 तारीख को रांची से 23:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 15:30 बजे जयनगर पहुंचेगी. साथ ही 08106 जयनगर-रांची छठ विशेष ट्रेन आगामी 19 तारीख को जयनगर से 17:00 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 09:00 बजे रांची पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्र में चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. दोनों छठ विशेष ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें