17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: छठ महापर्व पर भीड़ को देखते हुए बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, शहर आने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

गोरखपुर शहर में छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है, जो रविवार की दोपहर 2:00 बजे से लागू होकर अगले दिन सुबह छठ पूजा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी.

शहर में छठ पूजा को लेकर रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन जारी किया है. रविवार की दोपहर 2:00 बजे से या व्यवस्था लागू हो जाएगी, जो सोमवार की सुबह छठ पूजा समाप्त होने तक प्रभावित रहेगा. छठ पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट को डायवर्ट किया है और कई को बंद किया है. एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने बताया कि छठ पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए डायवर्जन किया गया है. रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. जो इसका पालन नहीं करेगा उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की एंबुलेंस, तीर्थ यात्री वाहन या अन्य इमरजेंसी वाहन को डायवर्जन से छूट रहेगा.

इस रूट पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन

  • लखनऊ की तरफ से जाने वाली रोडवेज व प्राइवेट बस, तेल टैंकर को तारामंडल की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह वहां देवरिया बाईपास से रामनगर करजहां होते हुए जाएंगे.

  • फरेंदा, पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाली भारी वाहन व बसें प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन बरगदवा तिराहे, फर्टिलाइजर, झुंगियां होते हुए खजांची, असुरन, कौवाबाग, जेल बाईपास मार्ग मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे.

  • नौसढ़ तिराहे से टीपी नगर चौराहे की तरफ भारी वाहन एवं बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यह वाहन बाघगाड़ा, रामनगर, करजहा व कलेसर से होते हुए जाएंगे.

  • लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौक तक चार पहिया, ऑटो व ई-रिक्शा वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • फल मंडी चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले चार पहिया, ऑटो व ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • रेलवे स्टेशन यातायात तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोडवेज की बसों को विश्वविद्यालय, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, असुरनखजांची, फर्टिलाइजर, बरगदवा की तरफ से अपनी गंतव्य की तरफ जाएंगे.

Also Read: गोरखपुर जेल में 30 महिला बंदियों के छठ महापर्व पर व्रत के लिए खास इंतजाम, आज अस्ताचलगामी सूर्य को देंगी अर्घ्य
इस रास्तों से जाएंगे भारी वाहन

  • वाराणसी, बड़हलगंज की ओर से आने वाले भारी वाहनो को बाघागाड़ा से डायवर्ट किया जाएगा. यह वहां रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.

  • लखनऊ की तरफ से गोरखपुर आने वाली भारी वाहनों को नौसढ़ से डायवर्ट कर दिया जाएगा. यह वाहन बाघागाड़ा, रामनगर, करजहा फोरलेन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.

  • देवरिया से आने वाले भारी वाहन देवरिया बाईपास हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए अपनी गंतव्य को जाएंगे, यह वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे.

  • कुशीनगर से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को कोनी फोरलेन से रामनगर करजहा होते हुए अपने गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें