Sagar Rana Murder Case: सुशील कुमार की जेल यात्रा के दौरान फोटोसेशन करना पुलिसवालों को पड़ गया भारी, जांच के आदेश जारी
Sagar Rana Murder Case, Policeman Selfie With Sushil Kumar : दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को सुशील की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ा दी. कुश्ती के इतिहास में भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन सुशील को पहले पहलवान सागर की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Sagar Rana Murder Case: सागर धनखड़ हत्याकांड की चल रही जांच के बीच दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा फोटो सेशन की तसवीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं अब दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखे गए अपने कर्मचारियों को लेकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपी हैं और फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.
Delhi: Wrestler Sushil Kumar was shifted from Mandoli jail to Tihar jail, today pic.twitter.com/29TEZZw7o7
— ANI (@ANI) June 25, 2021
मालूम हो कि सुशील कुमार के साथ फोटो सेशन तब हुआ जब शुक्रवार को मंडोली जेल परिसर में हुई जब कुमार को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और दिल्ली सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन की मौजूदगी में तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किया जा रहा था. लाल टी-शर्ट, ट्रैक पैंट और फ्लोटर्स में कैमरे के लिए पोज़ देते हुए, सुशील मुस्कुरा रहे था क्योंकि कुश्ती आइकन ने दिल्ली सशस्त्र पुलिस की विशेष सेल और तीसरी बटालियन के साथ फोटो सेशन चल रहा था.
इंडियन एक्सप्रेस द्वारा दायर एक रिपोर्ट के अनुसार, पहलवान सुशील और कानून प्रवर्तन एजेंसी के सदस्यों के सेल्फी सत्र के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एक जांच शुरू की है. जेल में स्थानांतरित करते वक्त दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारी अपने मोबाइल फोन से सुशील के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेते देखे गए. अधिकारी ने बताया कि यह पेशेवर व्यवहार नहीं था और मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को सुशील की न्यायिक हिरासत 9 जुलाई तक बढ़ा दी. कुश्ती के इतिहास में भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन सुशील को पहले पहलवान सागर की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कथित तौर पर दावा किया है कि पहलवान सुशील छत्रसाल स्टेडियम विवाद का मुख्य अपराधी और मास्टरमाइंड है.