कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मादा भालू के हमले (Bear Attack) में दो महिलाओं समेत चार ग्रामीणों की मौत हो गई तथा तीन अन्य ग्रामीण घायल हो गये हैं. कोरिया जिले के वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भालू द्वारा हमले की घटना जिले के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत अंगवाही गांव के जंगल में रविवार शाम को हुई.
अधिकारियों ने बताया कि अंगवाही गांव के ग्रामीण जंगल में हर्रा बीज एकत्र करने गये थे. शाम करीब पांच बजे जब ग्रामीण घर वापस लौट रहे थे तब अचानक मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में चार ग्रामीणों की मौत हो गई तथा तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये.
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया. बाद में दल ने घायलों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा. कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह और जिले के कलेक्टर घटनास्थल पहुंचे थे.
Also Read: Breaking News: ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस अधिकारी की 27.86 करोड़ की संपत्ति जब्त की
सिंह ने बताया कि हमला करने के बाद मादा भालू मृतकों के करीब ही बैठ गई थी. जिससे बचाव कार्य शुरू करने में देरी हुई. वहीं, हमले के दौरान एक ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गया था. उसे जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ से नीचे उतारा गया. उन्होंने बताया कि बाद में जब भालू जंगल के भीतर चली गई तब शवों को देर रात करीब एक बजे वहां से निकाला गया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वन विभाग भालू पर नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि मादा भालू अपने बच्चों के साथ है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये तात्कालिक सहायता राशि दी गई है. शेष राशि 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जायेगी.
Posted By: Amlesh Nandan.