Loading election data...

छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता नारायण चंदेल के पुत्र आदिवासी महिला से रेप मामले में आरोप मुक्त, हाईकोर्ट ने दी राहत

पलाश चंदेल के खिलाफ आदिवासी महिला ने इस वर्ष जनवरी में बलात्कार का आरोप लगाया था. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि वर्ष 2018 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती पलाश से हुई थी.

By Agency | September 23, 2023 1:35 PM

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को एक आदिवासी महिला से बलात्कार करने, उसका गर्भपात कराने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत लगे आरोपों से मुक्त कर दिया है. पलाश चंदेल के वकील हरि अग्रवाल ने बताया कि हाईकोर्ट में जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की एकल पीठ ने पलाश को एक आदिवासी महिला से बलात्कार करने, गर्भपात कराने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत लगे आरोपों से मुक्त कर दिया. उन्होंने बताया कि न्यायालय ने पुलिस की प्राथमिकी, आरोप पत्र और कार्यवाही को रद्द कर दिया है. अधिवक्ता ने बताया कि उच्च न्यायालय ने चंदेल के खिलाफ मारपीट की धारा-323 के संबंध में निचली अदालत को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

पलाश चंदेल के खिलाफ आदिवासी महिला ने लगाया था आरोप

अग्रवाल ने बताया कि पलाश चंदेल के खिलाफ एक आदिवासी महिला ने इस वर्ष जनवरी माह में बलात्कार का आरोप लगाया था. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि वर्ष 2018 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती पलाश से हुई थी. पीड़िता का आरोप था कि पलाश ने उसे शादी करने का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया.

शारीरिक शोषण की वजह से गर्भवती हुई आदिवासी महिला

अग्रवाल ने बताया कि महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि शारीरिक शोषण की वजह से वह वर्ष 2021 में गर्भवती हो गई, लेकिन पलाश ने धोखे से उसे गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया था. उन्होंने बताया कि महिला का आरोप था कि पलाश ने उसके साथ मारपीट की और जातिगत अपशब्द बोले. महिला ने आरोप लगाया था कि पलाश अपने पिता के रुतबे का डर दिखाकर उसे धमकाया करता था तथा सरकारी नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दिया करता था.

अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे पलाश चंदेल

अधिवक्ता ने बताया कि पीड़ित महिला ने पहले रायपुर में राज्य महिला आयोग और बाद में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई और पलाश चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अग्रवाल के अनुसार, पलाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी. अप्रैल महीने में उच्च न्यायालय ने उसके अग्रिम जमानत आवेदन को स्वीकार कर लिया था. इसके बाद मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में चल रही थी. उन्होंने बताया कि पलाश ने अग्रिम जमानत की अर्जी के बाद प्राथमिकी को झूठा बताते हुए उसे रद्द करने का अनुरोध किया था.

23 अगस्त को अंतिम सुनवाई 21 सितंबर को आया फैसला

अग्रवाल ने बताया की उच्च न्यायालय में 23 अगस्त 2023 को मामले की अंतिम सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार (21 सितंबर) को न्यायमूर्ति पांडेय ने मामले में फैसला सुनाया. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले हाईकोर्ट के इस फैसले से पलाश से ज्यादा उनके पिता नारायण चंदेल ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी चुनाव में इसे मुद्दा बना सकती थी.

Also Read: छत्तीसगढ़ : पार्किंग में 17 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 गिरफ्तार, बघेल सरकार पर बरसे अरुण साव
Also Read: मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में सिख पंचायत ने बुलाया दुर्ग और भिलाई बंद, नहीं खुली दुकानें
Also Read: छत्तीसगढ़: मणिपुर की घटना के खिलाफ आदिवासी संगठन ने बुलाया बंद, बस्तर संभाग में नहीं खुलीं दुकानें
Also Read: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला : महिलाओं से छेड़छाड़-दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

Next Article

Exit mobile version