छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता रतन दुबे को नक्सलियों ने मार डाला, पार्टी ने कहा- टार्गेट किलिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के बाद छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का मर्डर हो गया है. मृतक का नाम रतन दुबे है. वह नारायणपुर जिला बीजेपी के उपाध्यक्ष थे.

By Mithilesh Jha | November 4, 2023 8:08 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के बाद छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का मर्डर हो गया है. मृतक का नाम रतन दुबे है. वह नारायणपुर जिला बीजेपी के उपाध्यक्ष थे. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इसे टार्गेट किलिंग करार दिया है. पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर रतन दुबे को श्रद्धांजलि देते हुए इसे टार्गेट किलिंग करार दिया है. बीजेपी ने रतन दुबे की तस्वीर के ऊपर लिखा है- फिर एक भाजपा नेता की हुई टार्गेट किलिंग. फोटो के नीचे लिखा है- नारायणपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की कांग्रेस सरकार समर्थित एवं संरक्षित नक्सलियों ने की निर्मम हत्या. यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

ओम माथुर ने रतन दुबे की हत्या की निंदा की

छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने इसकी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की प्रचार के दौरान नक्सलियों ने निर्ममता से हत्या कर दी है. मैं इससे बेहद व्यथित हूं. इस कायरतापूर्ण घटना की समूची पार्टी निंदा करती है. वहीं बीजेपी ने इसे टार्गेट किलिंग कहा है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, इस कांग्रेसी कुशासन से लड़ने वाले हर एक बीजेपी नेता और कार्यकर्ता की टार्गेट किलिंग बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस की शह पर नक्सलियों की कायराना हरकत : बीजेपी

बीजेपी ने आगे लिखा है कि कांग्रेस शासन की शह पर नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत की है. नक्सलियों ने नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या कर दी. कांग्रेस सरकार राजनीति के निम्न स्तर पर है. पार्टी ने कहा है कि रतन दुबे जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिजनों के साथ बीजेपी सदैव है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुर्ग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हैं. सात नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर जबकि 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोट पड़ेंगे. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Exit mobile version