10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा, सीएम साय के पास प्रशासन, जनसंपर्क और परिवहन, विजय बने गृहमंत्री

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के विभागों का बंटवारा कर किया. सीएम साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, आबकारी और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण विभाग और विजय शर्मा को गृह विभाग मिला है.

Chhattisgarh Cabinet: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों की जिम्मेदारी दे दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी है, जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य तथा नगरीय प्रशासन विभाग जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

किन मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी है.इसके अलावा राम विचार नेताम के पास आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी होगी.उन्होंने बताया कि साय मंत्रिमंडल के सदस्य दयाल दास बघेल खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और केदार कश्यप वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग के मंत्री होंगे.लखनलाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को मिला यह विभाग

अधिकारियों ने बताया कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग तथा ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण और टंकराम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 54 सीट जीतकर विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बनाई है. इस चुनाव में कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली है.

चुनाव में जीत के बाद 13 दिसंबर को एक समारोह में विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री तथा अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.बाद में राजभवन में 22 दिसंबर को नौ विधायक- बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े, ने मंत्री पद की शपथ ली थी. नब्बे सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संख्या 13 हो सकती है. वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में कुल 12 सदस्य हैं. राज्य मंत्रिमंडल के 12 में से छह सदस्य- अरुण साव, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं. तथा तीन सदस्य- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रामविचार नेताम और केदार कश्यप, अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं.

मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति (एससी) से एक सदस्य दयालदास बघेल हैं तथा सामान्य वर्ग से दो सदस्य विजय शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल हैं. इसके साथ ही राजवाड़े मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला सदस्य हैं.साय मंत्रिमंडल के सदस्यों में बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, केदार कश्यप और दयालदास बघेल ने पिछली भाजपा सरकारों में भी मंत्री के रूप में कार्य किया था. भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए ओपी चौधरी के साथ ही टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार के विधायक हैं तथा श्याम बिहारी जायसवाल एवं लखनलाल देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं. मुख्यमंत्री साय केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पहली बार के विधायक हैं. साव बिलासपुर से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे पर नये साल में होगी बातचीत, जानिए कैसा होगा समीकरण?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें