छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मथुरा, बांके बिहारी के किये दर्शन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी जी के दर्शन किये. वहीं वृंदावन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) मंगलवार को धर्म नगरी मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए और चुनाव में अपनी जीत के लिए दीपक भी जलाया. वृंदावन पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री करीब 20 से 25 मिनट तक मंदिर में मौजूद रहे. जिसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बांके बिहारी को चुनावी महाभारत का निमंत्रण देने आए हैं.
कांग्रेस की बनेगी सरकार
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि वह अक्सर मथुरा आते रहते हैं. वहीं उनकी नानी भी एक महीने मथुरा आकर रुकती थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने कौरवों के खिलाफ पांडवों को जीत दिलाई थी. उसी तरह से मैं उन्हें आज निमंत्रण देने आया हूं, कि वह चुनावी महाभारत में मुझे भी जीत दिलाएं. मुझे विश्वास है कि सत्य की ही जीत होगी. उत्तर प्रदेश में आम जनता के साथ दलित, मजदूर, महिला, नौजवान की जो लड़ाई है, उसे कांग्रेस पार्टी ही लड़ रही है और इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
Also Read: मतदान केंद्र के 25 बूथ इस वजह से होंगे परिवर्तित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया खुलासा
छत्तीसगढ़ के अलावा और भी जगह कांग्रेस का लहराएगा परचम
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि प्रियंका जी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का जबरदस्त नारा दिया है, जो आधी आबादी से जुड़ता है. उनके इस नारे के साथ आधी आबादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रही है और इस बार आधी आबादी के समर्थन से ही फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. चाहे वह उत्तर प्रदेश हो और चाहे वह छत्तीसगढ़ हो हर जगह कांग्रेस अपना परचम लहरायेगी.
उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं. जिसकी वजह से सात चरणों में मतदान होना है. इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं चुनाव की रिज्लट की घोषणा 10 मार्च होगी.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा