29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी कैंडिडेट की लिस्ट लीक हुई या कराई गई! भूपेश बघेल बोले- ये बीजेपी का है षड्यंत्र

बीजेपी षड्यंत्र के तहत यह सब कर रही है. पहले लिस्ट लीक करवा दी. इसके बाद लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन करवा दिया. अब उनसे कहेंगे कि पार्टी के कार्यकर्ता आपके खिलाफ हैं. इसलिए आपको टिकट नहीं मिल सकता है.

Chhattisgarh News Today|कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की कथित लिस्ट लीक होने के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया. एक दिन पहले ही बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट लीक होने के मामले में मुख्य विपक्षी दल पर तंज कसने वाले भूपेश बघेल ने रविवार (8 अक्टूबर) को रायपुर में पूछा कि यह लिस्ट लीक हुई है या लीक कराई गई है? उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ बीजेपी की लिस्ट लीक हुई होती, तो सूची प्रकाशित करने वाले मीडिया हाउस और खबर छापने वाले पत्रकारों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) की टीम पहुंच गई होती. अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इसका मतलब यह है कि बीजेपी ने इस लिस्ट को जान-बूझकर लीक करवाया है. एक षड्यंत्र के तहत यह सब किया गया है. छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उम्मीदवारों के टिकट काटने के लिए यह साजिश रची गई थी.

पहले विरोध करवाया, बाद में टिकट काटेंगे : भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि बीजेपी षड्यंत्र के तहत यह सब कर रही है. पहले लिस्ट लीक करवा दी. इसके बाद लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन करवा दिया. अब उनसे कहेंगे कि पार्टी के कार्यकर्ता आपके खिलाफ हैं. इसलिए आपको टिकट नहीं मिल सकता है. यह सब सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा क्या है, अभी उन्हें नहीं मालूम. हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनावों पर चर्चा हो सकती है. हो सकता है कि लोकसभा के चुनाव पर चर्चा के लिए कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई हो.

कांग्रेस कार्यसमिति में विधानसभा चुनाव पर चर्चा संभव

भूपेश बघेल ने कहा कि हैदराबाद में पार्टी के अधिवेशन के बाद बहुत जल्द कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी राज्यों के नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर कई स्तर पर चर्चा हुई है. सर्वे रिपोर्ट्स, अनुशंसा और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों के आधार पर उम्मीदवार तय होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की कई दौर की बैठक हुई है. स्क्रीनिंग कमेटी की अब तक दो बैठकें हुईं हैं. अब तक जितनी भी बैठकें हुईं हैं, उन सबके निष्कर्ष के आधार पर प्रत्याशी तय किए जाएंगे. उन्होंने संकेत दिए कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा हो सकती है.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को बताया आरक्षण विरोधी, पूछा- जनगणना क्यों नहीं करा रहा केंद्र

डॉ रमन सिंह पर भी बरसे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि कई राज्यों पर चर्चा होनी है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना जैसे बड़े प्रदेशों पर चर्चा होनी है. छत्तीसगढ़ तो बहुत छोटा प्रदेश है. हमारी बैठक बहुत जल्द पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति में फाइनल होगा. बघेल ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के आरोपों का भी जवाब दिया. सीएम ने कहा कि पीएससी मामले में वे सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. कोई शिकायत दर्ज नहीं करा रहे. भूपेश बघेल ने कहा कि किसी नेता, मंत्री या विधायक के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी नहीं दी गई है. अगर किसी अधिकारी के परिवार को इसका लाभ मिला है, तो बीजेपी को कोर्ट जाना चाहिए.

Also Read: छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें