छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कल जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, बोले सीएम भूपेश बघेल
भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि क्या सभी 90 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार (15 अक्टूबर) को ही कर दी जाएगी, तो उन्होंने कहा- नहीं. यह पहली सूची होगी. दूसरे चरण के लिए एक और सूची बाद में जारी की जाएगी.
Chhattisgarh Election Congress Candidate List|सस्पेंस खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कल यानी नवरात्र के पहले दिन रविवार (15 अक्टूबर) को जारी हो जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार (14 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले महीने होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘बी’ टीम के रूप में काम करने और राज्य में सत्ताधारी दल कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल ने कहा कि नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव कल से शुरू होने जा रहा है. मैं सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. कल हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी.
15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि क्या सभी 90 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार (15 अक्टूबर) को ही कर दी जाएगी, तो उन्होंने कहा- नहीं. यह पहली सूची होगी. दूसरे चरण के लिए एक और सूची बाद में जारी की जाएगी. राजनांदगांव सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी, इस बारे में पूछने पर भूपेश बघेल ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची आने के बाद पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा करती है. सूची जारी होने के बाद पता चलेगा कि रमन सिंह के खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा.
20 विधानसभा सीट पर सात नवंबर को होगी वोटिंग
पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होगा. इनमें से 19 पर इस समय कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी के पास एक सीट (राजनांदगांव) है, जिसका प्रतिनिधित्व रमन सिंह कर रहे हैं. वर्ष 2018 में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजनांदगांव से करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा था, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. इस चुनाव में शुक्ला, डॉ सिंह से 16,933 मतों के अंतर से हार गईं थीं. शुक्ला की वर्ष 2021 में मृत्यु हो गई.
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?
छोटे दलों का फायदा उठाने में लगी है बीजेपी : भूपेश बघेल
बघेल से जब यह पूछा गया कि क्या बीजेपी चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और छोटे दलों का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, तब उन्होंने कहा, ‘आपको ‘क्रोनोलॉजी’ को समझना होगा. एक ओर अमित जोगी अदालत में मामला दायर करते हैं, दूसरी ओर उन्हें सुरक्षा भी मिल जाती है. जेसीसी (जे) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का गठबंधन टूट गया है. बीएसपी ने अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन कर लिया है. बीएसपी अब बीजेपी की गोद में बैठी है.
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बी टीम
आम आदमी पार्टी (आप) भी यहां ‘बी’ टीम है और कांग्रेस को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग समझदार हैं और वे चीजों पर बारीकी से नजर भी रख रहे हैं. आप केंद्र में विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी है.
डॉ रमन सिंह पर भूपेश बघेल ने साधा निशाना
इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने डॉ रमन सिंह पर भी निशाना साधा. कहा कि यह बीजेपी नहीं, बल्कि रमन सिंह और उनकी टीम चुनाव लड़ रही है. पार्टी के टिकट बंटवारे में रमन सिंह की भूमिका नजर आ रही है. राज्य के लोग जागरूक हैं और वे उन लोगों के हाथों में सत्ता नहीं देंगे, जिन्होंने 15 वर्षों तक राज्य को लूटा है (वर्ष 2003 से वर्ष 2018 तक सिंह के नेतृत्व वाली सरकार थी).’
बीजेपी से ज्यादा महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस
इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था कि पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा महिलाओं को टिकट मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पिछली बार 13 महिलाओं को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था. इनमें से 10 महिलाएं जीतकर विधानसभा पहुंचीं थीं. उन्होंने कहा कि इस बार भी बीजेपी से ज्यादा महिलाओं को हम टिकट देंगे.
Also Read: PHOTOS: छत्तीसगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं ने ऐसे किया स्वागत