Loading election data...

छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस की पहली लिस्ट में 8 विधायकों का पत्ता साफ, भतीजे को चुनौती देंगे कका भूपेश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अंतागढ़ (एसटी) के विधायक अनूप नाग का टिकट काट दिया है, तो भानुप्रतापपुर (एसटी) के मनोज सिंह मांडवी को भी इस बार टिकट देना पार्टी ने उचित नहीं समझा. कांकेर (एसटी) सीट के शिशुपाल शोरी और दंतेवाड़ा (एसटी) के भीमा मांडवी को भी कांग्रेस ने इस बार अपना उम्मीदवार नहीं बनाया.

By Mithilesh Jha | October 15, 2023 4:53 PM

Chhattisgarh Congress Candidate List: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कुल 30 उम्मीदवार हैं. जिन 30 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, उनमें आठ नए उम्मीदवार हैं. यानी आठ विधायकों के टिकट इस बार कट गए हैं. एक की सीट बदल दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक बार फिर पाटन से चुनाव के मैदान में उतरे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पाटन से पहले ही विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बना दिया है. विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं. यानी पाटन विधानसभा सीट पर इस बार कका को अपने ही भतीजे से चुनौती मिलेगी. बस्तर संभाग के 12 में एक तिहाई यानी चार विधायकों को इस बार कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. वहीं, जगदलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि आज देर रात तक इस सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी. जिन 30 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें से 20 पर पहले चरण में सात नवंबर को वोटिंग होनी है.

इन विधायकों के कट गए टिकट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अंतागढ़ (एसटी) के विधायक अनूप नाग का टिकट काट दिया है, तो भानुप्रतापपुर (एसटी) के मनोज सिंह मांडवी को भी इस बार टिकट देना पार्टी ने उचित नहीं समझा. कांकेर (एसटी) सीट के शिशुपाल शोरी और दंतेवाड़ा (एसटी) के भीमा मांडवी को भी कांग्रेस ने इस बार अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. नवरात्र के पहले दिन रविवार (15 अक्टूबर) को रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में पार्टी ने चार महिला उम्मीदवार भी उतारे हैं. इनके नाम सावित्री मांडवी, हर्षिता स्वामी बघेल, यशोदा वर्मा और अनिला भेंडिया हैं.

75 सीटें जीतेगी कांग्रेस पार्टी : सुशील आनंद शुक्ला

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. पिछले दिनों नई दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि वह इस बार 75 सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने लिस्ट जारी होने के बाद प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि सरकार के काम और मजबूत एवं लोकप्रिय उम्मीदवार कांग्रेस की जीत का आधार बनेंगे. उन्होंने बताया कि 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ने ही संकेत दे दिए हैं कि बीजेपी अपने 75 सीट के टार्गेट को हासिल करेगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, पाटन से भूपेश बघेल, देखें पूरी सूची

30 उम्मीदवारों में 14 अनुसूचित जनजाति के

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गई है, उसमें हर वर्ग का प्रतिनिधित्व है. अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 14 लोगों को टिकट दिया गया है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) के तीन और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नौ लोगों को टडिकट दिया गया है. चार महिला को भी उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट से ही विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) घबरा गई है. बौखला गई है. यह इस बात का संकेत है कि बीजेपी ने पहले ही हार मान ली है. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के ये सभी 30 उम्मीदवार प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे.

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की जनता के जले पर नमक छिड़का

सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि बीजेपी के कद्दावर नेता और 15 साल तक सूबे के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह खुद इस बार राजनांदगांव से चुनाव हार रहे हैं. कहा कि बीजेपी ने 15 सालों के शोषण के सभी आरोपियों को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाकर छत्तीसगढ़ की जनता के जले पर नमक छिड़का है. नान घोटाला, झलकी, पनामा, इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, स्काईवॉक घोटाला, चिटफंड घोटाला, आंखफोड़वा के सभी आरोपियों को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की राज्य सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों तथा वादाखिलाफी को जनता के बीच लेकर जाएंगे.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?

Next Article

Exit mobile version