Loading election data...

छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 : दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे 958 उम्मीदवार

नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 108 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. दूसरे चरण में रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जितने लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे, उनकी स्क्रूटनी के बाद कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में रह गए थे.

By Mithilesh Jha | November 2, 2023 7:48 PM

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में जिन 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी, उस पर कुल 958 उम्मीदवार भाग्य आजमाएंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ छत्तीसगढ़) के कार्यालय से बृहस्पतिवार (दो नवंबर) को यह जानकारी दी गई. सीईओ कार्यालय ने बताया कि नाम वापसी के बाद 958 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 108 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. दूसरे चरण में रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जितने लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे, उनकी स्क्रूटनी के बाद कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में रह गए थे. सेकेंड फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी. उस दिन तक 1,219 लोगों ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की थी.

सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी रायपुर नगर पश्चिम सीट पर

इन 958 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा प्रत्याशी रायपुर नगर पश्चिम में हैं. यहां 26 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे. वहीं, दुर्ग शहर में 24, बिल्हा व भाटापारा में 23-23, रायपुर नगर दक्षिण व बेलतरा में 22-22, बिलासपुर में 21, महासमुंद, जांजगीर-चांपा व कसडोल में 20-20, रायगढ़ व कोरबा में 19-19, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण एवं बेमेतरा में 18-18, भटगांव व लोरमी में 17-17, सीतापुर, पाटन एवं वैशाली नगर में 16-16, कोटा, मुंगेली, अकलतरा, जैजैपुर, खल्लारी व कुरूद में 15-15, कटघोरा, तखतपुर, सक्ती, रायपुर नगर उत्तर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, साजा व नवागढ़ में 14-14, प्रतापपुर, सामरी, अंबिकापुर, मस्तुरी, अभनपुर, भिलाई नगर व गुंडरदेही में 13-13, प्रेमनगर, लुंड्रा एवं धमतरी में 12-12, रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, बलौदाबाजार, आरंग एवं राजिम में 11-11, मरवाही, बसना व अहिवारा में 10-10, भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़, सारंगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, चंद्रपुर व बिलाईगढ़ में 9-9, बैकुंठपुर, पत्थलगांव, लैलुंगा, खरसिया व सरायपाली में 8-8, धरमजयगढ़ व सिहावा में 7-7, बिंद्रानवागढ़ में 6, डौंडीलोहारा में 4 अभ्यर्थी शेष बचे हैं.

70 सीटों पर 17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर को 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें से 81.41 लाख पुरुष और 81.72 लाख महिला वोटर हैं. 684 थर्ड जेंडर वोटर भी मतदान के लिए पंजीकृत हैं. इसके पहले फर्स्ट फेज की वोटिंग सात नवंबर को होगी. मतगणना एक साथ तीन दिसंबर को कराई जाएगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ के 2457 शतायु मतदाता करेंगे मतदान, सवा सात लाख से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर

इन विधानसभा सीटों पर दूसरे फेज में होगी वोटिंग

  1. भरतपुर-सोनहट (एसटी)

  2. मनेंद्रगढ़

  3. बैकुंठपुर

  4. प्रेमनगर

  5. भटगांव

  6. प्रतापपुर (एसटी)

  7. रामानुजगंज (एसटी)

  8. समरी (एसटी)

  9. लुंड्रा (एसटी)

  10. अंबिकापुर

  11. सीतापुर (एसटी)

  12. जशपुर (एसटी)

  13. कुनकुड़ी (एसटी)

  14. पत्थलगांव (एसटी)

  15. लैलुंगा (एसटी)

  16. रायगढ़

  17. सारंगढ़ (एससी)

  18. खरसिया

  19. धरमजयगढ़ (एसटी)

  20. रामपुर (एसटी)

  21. कोरबा

  22. कटघोड़ा

  23. पाली-तानाखार (एसटी)

  24. मरवाही (एसटी)

  25. कोटा

  26. लोरमी

  27. मुंगेली (एससी)

  28. तखतपुर

  29. बिल्हा

  30. बिलासपुर

  31. बेलतरा

  32. मस्तूरी (एससी)

  33. अकलतरा

  34. जांजगीर-चांपा

  35. सक्ती

  36. चंद्रपुर

  37. जैजेपुर

  38. पामगढ़ (एससी)

  39. सरायपाली (एससी)

  40. बासना

  41. खल्लारी

  42. महासमुंद

  43. बिलाईगढ़ (एससी)

  44. कसडोल

  45. बलोडा बाजार

  46. भाटापारा

  47. धारसींवा

  48. रायपुर सिटी ग्रामीण

  49. रायपुर सिटी वेस्ट

  50. रायपुर सिटी नॉर्थ

  51. रायपुर सिटी साउथ

  52. अरांग (एससी)

  53. अभनपुर

  54. राजिम

  55. बिंद्रानवागढ़ (एसटी)

  56. सिहावा (एसटी)

  57. कुरुड

  58. धमतरी

  59. संजारी बालोद

  60. डोंडी लोहारा (एसटी)

  61. गुंडरदेही

  62. पाटन

  63. दुर्ग ग्रामीण

  64. दुर्ग सिटी

  65. भिलाई नगर

  66. वैशाली नगर

  67. अहिवारा (एससी)

  68. साजा

  69. बेमेतरा

  70. नवागढ़ (एससी)

Next Article

Exit mobile version