Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी 2018 में हारी थी, इस चुनाव में भी हारेगी- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं, लेकिन चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए पार्टी नेता गांधी के नाम राजनीति करते रहते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी.

By Pritish Sahay | June 16, 2023 9:39 PM

छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं, लेकिन राजनीतिक दल अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज रायपुर में पुलिस ग्राउंड हेलीपैड में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एकबार फिर बीजेपी की हार होगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया पर झूठ फैला रही है. कांग्रेस अब उस झूठ का सच सोशल मीडिया के जरिये जनता के सामने लेकर आएगी.

चुनाव में फिर हारेगी बीजेपी- बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने इस बार के चुनाव में चंद्राकर को गाइडलाइन कर दिया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या उन्हें चुनाव में कोई जिम्मेदारी दी गई है… उन्होंने कहा कि चंद्राकर की जगह अब पार्टी में ओम माथुर को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया,  बैनर और ट्विटर में ओम माथुर ही दिखाई देते हैं. बघेल ने कहा कि बीजेपी 2018 में भी हारी थी वो 2023 के चुनाव में भी हारेगी.

फिर सरकार बनाएगी कांग्रेस

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए यह भी कहा कि बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं, लेकिन चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए पार्टी नेता गांधी के नाम राजनीति करते रहते हैं. उन्हें गांधी-नेहरू परिवार से परेशानी होती है. बघेल ने कहा की प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम सियासी दल अभी से ही अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गये हैं.

Also Read: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों ने बनाई पार्टी, 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नशा मुक्ति के लिए चलेगा जन-जागरण अभियान
इधर पर्देश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव से छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान की शुरुआत करने को कहा है. उन्होंने मुख्य सचिव से नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने और नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख व्यक्तियों और संस्थाओं से आवश्यक परामर्श लेने को भी कहा है. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को एक माह में नशा मुक्ति अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version