Loading election data...

छेड़खानी और दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में छेड़खानी और दुष्कर्म के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. भूपेश बघेल की सरकार यह बड़ा निर्णय लेने जा रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं गरिमा बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

By Jaya Bharti | August 15, 2023 11:51 AM
an image

Chhattisgarh News: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने और उनके सम्मान को बरकरार रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने ऐलान किया है कि लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार आदि के आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. यानी वैसे युवक जिनपर लड़कियों या महिलाओं के साथ किसी तरह की छेड़खानी या दुष्कर्म का आरोप होगा, वे छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के पात्र नहीं होगे.

छत्तीसगढ़ सीएमओ ने दी जानकारी

भपूेश बघेल की सरकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं गरिमा बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार आदि के आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. यह जानकारी छत्तीसगढ़ सीएमओ ने दी है.

बीते दिनों छत्तीसगढ़ में आवासीय विद्यालय के पहली कक्षा की छात्रा के साथ हुआ था दुष्कर्म

देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इस तरह के अपराधों की लंबी लिस्ट है. बीते कुछ दिन पहले राज्य के आदिवासी आबादी बहुल सुकमा जिले में स्थित एक सरकारी आवासीय विद्यालय छात्रावास में रहने वाली पहली कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने इस घटना को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस की काफी आलोचना की और आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था ही ध्वस्त हो गयी है. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया है, ‘कांग्रेस के पूरे शासनकाल में बलात्कार की लगभग 5,000 घटनाएं हुई हैं. महिला सुरक्षा के तमाम सरकारी दावे खोखले साबित हुए हैं.’

छत्तीसगढ़ सरकार का यह निर्णय सराहनीय

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामले के बीच सरकार का यह कदम सराहनीय बताया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस नियम को लागू करने से छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे मामले को रोकने में मदद मिलेगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसी (जे) से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल

Exit mobile version