आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. केजरीवाल में प्रदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ अब भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है. बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए रविवार को बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दोनों दलों ने इस राज्य को लूटा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्ता में आने से पहले दिल्ली वैसी ही थी. एक बार जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई तो दिल्ली अपने स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों के लिए जानी जाती है, दिल्ली अपने विकास के लिए जानी जाती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुदरत की ओर से छत्तीसगढ़ को काफी नेमत दी गई है. प्राकृतिक संसाधनों का विशाल भंडार है. कोयला, लोहा से लेकर कई तरह के खनिजों का यहां भंडार है. उन्होंने कहा कि यहां कमी है तो बस एक ईमानदार सरकार की. कमी है ईमानदार नेता की. यहां अभी तक कोई ईमानदार पार्टी नहीं आई है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस जिसे मौका मिला उन्होंने प्रदेश को लूटा है.
Chhattisgarh is now known for corruption…both BJP & Congress looted this state. Earlier, before AAP came into power, Delhi was the same, before AAP came into power…once AAP came into power in Delhi, Delhi is known for its schools and mohalla clinics, Delhi is known for its… pic.twitter.com/MJwBEZQvlz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 2, 2023
अपने भाषण में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में ईमानदार नेता होते तो 20 साल के भीतर इस प्रदेश का हर एक आदमी अमीर बन जाता. गांव में अन्य सुविधाओं के साथ स्कूल खुल गये होते, अस्पताल बन गये होते. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार ईमानदार होती तो आप की सभा में एक भी व्यक्ति नहीं आता. उन्होंने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में चौबीसों घंटे बिजली रहती है, दिल्ली में भी बिजली नहीं कटता. उन्होंने कहा कि लेकिन छत्तीसगढ़ में बिजली कटने का सिलसिला अब भी जारी है.
पीएम मोदी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक- AAP
इधर, महाराष्ट्र की सियासी हलचल को लेकर आम आदमी पार्टी ने केन्द्र की पीएम मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. आप ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा पोषक कहा है. बता दें. पार्टी ने यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार के आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद की. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम मोदी देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं.
भाषा इनपुट के साथ