Loading election data...

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम : सूबे में इन जगहों पर गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका

दक्षिण-पूर्व में जो चक्रवात था, वह अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार तक पहुंच गया है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तेलंगाना और उससे सटे इलाकों में भी है. एक दिन पहले एक ट्रफ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से दक्षिणी कोंकण की ओर बढ़ रहा था, जो अब पूर्वी विदर्भ और दक्षिणी कोंकण की ओर बढ़ रहा है.

By Mithilesh Jha | September 27, 2023 6:26 AM

छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी. बिजली चमकेंगे. वज्रपात होने की भी संभावना है. आखिर किन जगहों पर बारिश होगी और कहां-कहां होगा वज्रपात. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रायपुर ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व में जो चक्रवात था, वह अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार तक पहुंच गया है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तेलंगाना और उससे सटे इलाकों में भी है. एक दिन पहले एक ट्रफ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से दक्षिणी कोंकण की ओर बढ़ रहा था, जो अब पूर्वी विदर्भ और दक्षिणी कोंकण की ओर बढ़ रहा है. मौसम केंद्र के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाके में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन था जो अब कमजोर पड़ चुका है. मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार (27 सितंबर) को छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा है कि इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. शाम को या रात में एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

48 घंटे के दौरान ऐसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

अगर छत्तीसगढ़ के अगले 48 घंटों के मौसम की बात करें, तो आसमान में बादल छाए रहेंगे. शाम के वक्त या रात में एक-दो बार गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगर बात अगले 72 घंटों के मौसम की करें, तो मौसम साफ रहेगा. हालांकि, शाम में या रात के समय आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान उच्चतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Also Read: जेनरल बोगी में छत्तीसगढ़ के ‘सरकार’, राहुल गांधी के बगल में बैठी वो लड़की कौन थी?

29 सितंबर तक कई जगहों पर बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 27, 28 और 29 सितंबर को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. 30 सितंबर, एक अक्टूबर और दो अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में अधिकांश जगहों पर वर्षा वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकांश जगहों पर बादल गरजेंगे. मौसम केंद्र रायपुर ने यह भी कहा है कि आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ सकता है. इसके बाद अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

Also Read: छत्तीसगढ़: राहुल गांधी ने की ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत, बोले- जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं मोदी?

Next Article

Exit mobile version