PHOTO: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली हुई. इसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है.

By Mithilesh Jha | September 14, 2023 8:02 PM
undefined
Photo: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सूबे की भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस के एटीएम के लिए उपयोग किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार यही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की पहचान बन गई है.

Photo: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया 8

रायगढ़ में कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार (14 सितंबर) को नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी किया. साथ ही एक लाख सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड का वितरण किया.

Photo: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया 9

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है. 50 साल से भी पहले कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने की गारंटी दी थी. इंदिरा जी के जमाने से गरीबी हटाने की बातें कर रहे हैं. कांग्रेस तब भी हर चुनाव इसी गारंटी पर लड़ती थी. आज भी इसी गारंटी पर लड़ती है. अगर कांग्रेस ने अपने जमाने में अपना काम ठीक से किया होता, तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती.

Photo: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया 10

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि देश के गरीब को सशक्त बनाऊंगा. आप इसका परिणाम अभी देख रहे हैं. सिर्फ पांच साल में ही 13.5 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं. ये इसलिए हुआ, क्योंकि बीजेपी सरकार ने गरीब के हित में योजनाएं बनाईं. बीजेपी ने गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए जरूरी साधन दिए. सामर्थ्य दिया.

Photo: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया 11

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकारी योजनाओं से बिचौलियों, कट मनी कंपनी और लुटेरों को बाहर निकाला. हमने सुनिश्चित किया कि लाभार्थियों तक पूरा लाभ पहुंचे. आज मुफ्त राशन हर लाभार्थी, हर गरीब तक पहुंच रहा है, वह भी बिना किसी घोटाले के. आयुष्मान भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. जो लोग कभी गैस जलाने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे, उन तक गैस कनेक्शन मुफ्त में पहुंचाया है.

Photo: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया 12

भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रथ पर सवार होकर बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने हाथ हिलाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उनके साथ रथ पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद थे. मंच पर अरुण साव के अलावा सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय भी मौजूद थीं.

Exit mobile version