Chhattisgarh Municipal election 2021 Result: कांग्रेस आगे निकली, भाजपा हुई पीछे

Chhattisgarh Municipal election 2021 Result: बात भैरमगढ़ नगर पंचायत की करें तो यहां कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. यहां 10 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है जबकि भाजपा को पांच सीटों पर जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 2:08 PM

Chhattisgarh Municipal election 2021 Result: छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में हुए चुनाव की मतगणना जारी है. शुरूआती रुक्षान में कांग्रेस आगे बढ़ती नजर आ रही है. बेमेतरा जिले में शुरुआती रुझान पर नजर डालें तो यहां मारो नगर पंचायत में कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 12,  वार्ड नंबर 13 में कांग्रेसी प्रत्याशी ने ही बाजी मार ली है. इधर कुरुद नगर पंचायत के वार्ड एक में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है.

बात भैरमगढ़ नगर पंचायत की करें तो यहां कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. यहां 10 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है जबकि भाजपा को पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं भोपालपट्टनम नगर पंचायत में 15 सीटों पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है.

प्रेमनगर(सूरजपुर)

प्रेमनगर(सूरजपुर) से जो खबर आ रही है उसके अनुसार यहां के 15 वार्डों के नगर पंचायत में कांग्रेस की 11 सीटों पर जीत हुई है जबकि भाजपा के हिस्से में दो सीटें आई हैं.

दो हजार कर्मचारी कर रहे हैं वोटों की गिनती

आपको बता दें कि करीब दो हजार कर्मचारी 600 मेजों पर वोटों की गिनती में लगे हुए हैं. 1393 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है. मतगणना के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं. सभी जिलों को मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की व्‍यवस्‍था की गई है.

Also Read: Chhattisgarh News: विधानसभा में रमन सिंह पर​ टिप्पणी के बाद मच गया हंगामा, जानें पूरा मामला
60 फीसदी से अधिक मतदान

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में पिछले दिनों कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने जानकारी दी थी कि सूबे के चार नगर निगमों, पांच नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों के 370 वार्डों के लिए सोमवार को मतदान हुआ. इन दौरान 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी क्षेत्र

जिन नगरीय निकायों के लिए मतदान संपन्न हुआ है उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग के तीन नगर निगम और एक नगरपालिका परिषद भी शामिल है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version