Loading election data...

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने पुलिस बस को बम से उड़ाया, 4 जवान शहीद, 14 अन्य जवान घायल

Chhattisgarh Naxal Attack रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के एक बस को मंगलवार को उड़ा दिया. घटना में चार जवान शहीद हो गये हैं, जबकि 14 जवान घायल हुए हैं. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने ‘भाषा' को आज बताया कि नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हरगांव-कड़ेनार मार्ग पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के बस को उड़ा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2021 7:33 PM

Chhattisgarh Naxal Attack रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के एक बस को मंगलवार को उड़ा दिया. घटना में चार जवान शहीद हो गये हैं, जबकि 14 जवान घायल हुए हैं. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने ‘भाषा’ को आज बताया कि नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हरगांव-कड़ेनार मार्ग पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के बस को उड़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि इस घटना में वाहन चालक समेत चार जवान शहीद हो गये हैं तथा 14 अन्य जवान घायल हो गये हैं. घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सुंदरराज ने बताया, ‘डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. अभियान के बाद जवान एक बस में से नारायणपुर जिला मुख्यालय वापस लौट रहे थे.

रास्ते में कन्हरगांव-कड़ेनार मार्ग नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में चार जवान शहीद हो गये तथा 14 अन्य जवान घायल हो गये.’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को वहां से निकाला गया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.

Also Read: सीएम के चॉपर में प्री-वेडिंग फोटोशूट, मामला तूल पकड़ने के बाद बघेल बोले – नवविवाहित जोड़े पर न लें एक्शन

छत्तीसगढ़ में बीते एक वर्ष के दौरान नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों पर दूसरा बड़ा हमला किया है. इससे पहले पिछले वर्ष 21 मार्च को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में डीआरजी के 12 जवानों समेत 17 जवान शहीद हो गये थे.

राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के जिलों में डीआरजी के जवान तैनात हैं. डीआरजी के जवान स्थानीय युवक हैं तथा क्षेत्र से परिचित हैं. पिछले कुछ वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में डीआरजी के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version