24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ NEET UG काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2023 की बढ़ी तारीख, इस डेट तक कर सकेंगे फीस का भुगतान

Chhattisgarh NEET UG counselling 2023: डीएमई, रायपुर ने रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब अपना छत्तीसगढ़ नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक कर सकते हैं. यहां देखें पूरी डिटेल-

Chhattisgarh NEET UG counselling 2023: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, रायपुर ने राज्य राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने और अपनी पसंद भरने की समय सीमा बढ़ा दी है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार अपना छत्तीसगढ़ एनईईटी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज 2 अगस्त, 2023 को रात 11:59 बजे तक पूरा कर सकते हैं. वे राज्य मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 3 अगस्त, 2023 तक रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और अपनी पसंद भर सकते हैं.

काउंसलिंग के लिए कुल 4 राउंड

सभी एनईईटी-योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइटों: cgdme.admissions.nic.in और cgdme.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले, संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की अंतिम तिथि 1 अगस्त, 2023 थी. छत्तीसगढ़ एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए कुल 4 राउंड आयोजित किए जा रहे हैं – राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड.

छत्तीसगढ़ एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग 2023 तिथियां

उम्मीदवार तालिका में दी गई छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग की संशोधित तिथियां देख सकते हैं:

  • छत्तीसगढ़ NEET के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि- 2 अगस्त, 2023 रात 11:59 बजे तक

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 3 अगस्त, 2023

  • विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि- 3 अगस्त, 2023

  • छत्तीसगढ़ नीट सीट आवंटन प्रक्रिया- 4 से 5 अगस्त, 2023

  • छत्तीसगढ़ NEET UG सीट आवंटन परिणाम- 6 अगस्त, 2023

  • स्क्रूटनी प्रक्रिया- 7 से 16 अगस्त 2023

  • प्रवेश प्रक्रिया- 7 से 17 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ नीट एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग पंजीकरण 2023 के लिए पंजीकरण कैसे करें?

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. वे छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के बारे में जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: cgdme.admissions.nic.in और cgdme.in

चरण 2: होमपेज पर नए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें

चरण 3: निर्देश पढ़ें और एनईईटी यूजी रोल नंबर, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड जैसे विवरण दर्ज करें

चरण 4: लॉग इन करें और पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें

चरण 5: स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें

चरण 6: रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और पंजीकरण पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंट आउट लें

छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2023 आवेदन शुल्क

अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) को 500 रुपये जमा करना होगा. अनिवासी भारतीय के लिए आवेदन शुल्क (एनआरआई) उम्मीदवारों के लिए 10,000 रुपये है.

Also Read: DU BTech Admission 2023: राउंड 1 आवंटन लिस्ट आज शाम 5 बजे, कल से शुरू होगी रिपोर्टिंग
Also Read: 25, 35, 40 और 50 साल की उम्र के लिए Government Jobs की देखें लिस्ट, जानें आपके लिए क्या है बेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें