छत्तीसगढ़ के नये सीएम विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. तीनों प्रदेशों में सीएम के नाम को लेकर बीते कई दिनों से बीजेपी में मंथन चल रहा था. हालांकि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम के नाम की घोषणा हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम की कमान सौंपी जा रही है. 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
सभी विधायक ने भरी थी हामी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बीते रविवार को अहम बैठक की थी, जिसमें विष्णुदेव साय को प्रदेश का सीएम बनाने पर सहमति बनी थी. सीएम पद की रेस में आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय का नाम आगे चल रहा था जिसपर सभी विधायकों ने हामी भर दी.
कौन हैं विष्णुदेव साय?
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं. कुनकुरी क्षेत्र जशपुर जिले में आता है जो झारखंड से सटा हुआ जिला है. राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. अजित जोगी के बाद रमन सिंह प्रदेश के सीएम बने थे. इसके बाद बीजेपी से सत्ता छिनने के बाद कांग्रेस ने भूपेश बघेल को कमान सौंपी. अब बीजेपी ने विष्णुदेव साय को सीएम के रूप में नामित किया है. जो आने वाले 13 दिसंबर को शपथ लेंगे.
Also Read: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान की बारी, कल विधायक दल की बैठक, बड़ा सवाल.. कौन बनेगा सीएम