20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh News : सुरक्षाबलों ने 6 नक्‍सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh News : रिपोर्ट के अनुसार सूबे के केशलपाड़ में 6 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ वाली जगह से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं.

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार सूबे के किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र मेंं 6 नक्सली के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ वाली जगह से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं.

सुनील दत्त (एसपी, भद्राद्री कोठागुडेम जिला, तेलंगाना) ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1475311953383886850

उन्होंने कहा कि यह तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान था.

सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए. बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुबह करीब छह बजे पड़ोसी राज्य तेलंगाना पुलिस की नक्सल रोधी ग्रेहाउंड ने मुठभेड़ में छह माओवादियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले से जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. वहीं, ग्रेहाउंड के दल को भी तेलंगाना की ओर से सहायता के लिए रवाना किया गया था.

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया

पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि जब ग्रेहाउंड का दल किस्टाराम थाना क्षेत्र पहुंचा, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से चार महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. मारे गए नक्सली ‘किस्टाराम एरिया कमेटी’ से जुड़े थे.

बड़ी सफलता मिली

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता बताया और दावा किया कि इससे नक्सलियों की ‘किस्टाराम ​एरिया कमेटी’ को बड़ा झटका लगा है, जिसने इस क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुकमा जिले में नक्सलियों की पांच ‘एरिया कमेटी’ सक्रिय हैं. पिछले छह महीनों के दौरान सुरक्षा बलों ने केरलापाल और कोंटा एरिया कमेटी पर प्रभावी ढंग से लगाम लगाई है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें