Bus Accident: छत्तीसगढ़ में बस पलटने से 2 यात्रियों की मौत और 5 घायल, बीजापुर जाने के दौरान हुआ हादसा

Chhattisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुबह एक बस के पलट जाने से इसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई. जबकि, पांच अन्य यात्री घायल हो गए.

By Samir Kumar | December 25, 2022 2:37 PM
an image

Chhattisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह एक बस के पलट जाने से इसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई. जबकि, पांच अन्य यात्री घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बंगापाल गांव के पास एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.

बीजापुर की तरफ जा रही थी बस

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की शिकार हुई निजी बस राजधानी रायपुर से बीजापुर की तरफ जा रही थी. बस में सवार कुल यात्रियों की संख्या के बारे अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को दंतेवाड़ा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी हादसे की सूचना

जानकारी के मुताबिक, रायपुर से कुशवाहा ट्रेवेल्स की बस शनिवार देर रात बीजापुर के लिए निकली थी. बस रविवार सुबह करीब 5 बजे बंगापाल थाने से करीब दो किमी दूर बीजापुर की ओर पहुंची थी, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. वहां से निकल रहे स्थानीय लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर जवान पहुंचे. हादसे की खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों से उनका हाल जाना. साथ ही घायलों का बेहतर उपचार हो इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की.

Also Read: छत्तीसगढ़: भिलाई नगर में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, एक कोच के शीशे टूटे

Exit mobile version