छऊ नृत्य कलाकार व तबला वादक लक्ष्मी राम महतो का निधन, पिछले कई दिनों से चल रहे थे बीमार
Jharkhand news, Saraikela news : छऊ संगीत कलाकार लक्ष्मी राम महतो का निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि वे पिछले 6 माह से बीमार थे तथा उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था. शुक्रवार को लक्ष्मी राम महतो के निधन की खबर से उनके पैतृक गांव सरायकेला के पांड्रा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सरायकेला छऊ नृत्य से जुड़े कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया.
Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला (शाचिन्द्र दाश/प्रताप मिश्रा) : छऊ संगीत कलाकार लक्ष्मी राम महतो का निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि वे पिछले 6 माह से बीमार थे तथा उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था. शुक्रवार को लक्ष्मी राम महतो के निधन की खबर से उनके पैतृक गांव सरायकेला के पांड्रा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सरायकेला छऊ नृत्य से जुड़े कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया.
लक्ष्मी राम महतो ने ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को छऊ नृत्य कला से जोड़ने के साथ- साथ प्रशिक्षण भी दिया करते थे. वे छऊ कलाकार होने के साथ- साथ सेवानिवृत्त शिक्षक भी थे. छऊ कलाकार लक्ष्मी राम महतो को केंद्र सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष सीनियर फेलोशिप प्रदान किया गया था.
22 अप्रैल, 1955 को जन्मे लक्ष्मी राम ने तबला वादन में इलाहाबाद प्रयाग संगीत समिति से प्रभाकर की डिग्री हासिल की थी. क्षेत्र में प्रसिद्ध तबला वादक के रूप में उन्होंने ख्याति प्राप्त की थी. झारखंड सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा भी उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया गया था.
कला के प्रति लक्ष्मी राम के अविस्मरणीय योगदान के संबंध में बताते हुए स्थानीय कलाकारों ने इसे कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. राजकीय छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पट्टनायक सहित अन्य कलाकारों ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी राम महतो अपने जीवन के अंतिम समय तक छऊ नृत्य कला एवं तबला वादन के प्रति समर्पित रहे.
Posted By : Samir Ranjan.