Loading election data...

क्यों बोले छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल- पीएम मोदी सिर मुंडाएं तो हिमंता विस्व सरमा को हिंदू मानूं

छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ताजा मामला हिंदुत्व का है. भूपेश बघेल और हिमंता विस्व सरमा के आरोप प्रत्यारोप में माता के निधन के बाद पीएम मोदी द्वारा सिर न मुंडवाने का मामला भी आ गया है.

By Mithilesh Jha | September 21, 2023 1:28 PM
an image

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व की एंट्री हो गई है. इस मुद्दे पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. हिंदुत्व के मुद्दे पर जुबानी जंग में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कूद पड़े हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा के सवाल पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर मुंडवा लेंगे, तो वह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा को हिंदू मानेंगे. दरअसल, असम के सीएम पिछले दिनों रायपुर आए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था. कहा था कि छत्तीसगढ़ में सनातन संस्कृति के खिलाफ साजिश रची जा रही है.

भूपेश बघेल सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़े रोहिंग्या

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन यात्रा के दौरान भटगांव विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंता विस्व सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सनातन संस्कृति के खिलाफ साजिश रची जा रही है. जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं, छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या की आमद बड़ा मुद्दा बन गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने (सत्ता में रहने के दौरान) बांग्लादेशियों को अवैध रूप से असम में प्रवेश करने की अनुमति दी. हिमंता ने दावा किया कि लाखों बांग्लादेशी असम में रह रहे हैं.

विपक्षी गुट देश में बना रहा ‘हिंदू विरोधी’ माहौल

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (आईएनडीआईए) पर निशाना साधते हुए हिमंता विस्व सरमा कहा कि विपक्षी गुट देश में ‘हिंदू विरोधी’ माहौल बनाने की साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल कहते हैं कि वह गौमाता की पूजा करते हैं. हम चाहते हैं कि आप कहें कि आप हिंदू हैं और हिंदू के प्रति समर्पित हैं.

हिमंता विस्व सरमा पर भूपेश बघेल का पलटवार

हिमंता विस्व सरमा के इसी बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सरमा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा दोनों हिंदू हैं. हमारे हिंदू धर्म में किसी के निधन पर सिर मुंडवाने की परंपरा है. प्रधानमंत्री मोदी की माता जी का निधन हुआ, तो उन्होंने सिर नहीं मुंडवाया. बेटा होने के नाते उन्हें सिर मुंडवाना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अगर प्रधानमंत्री मोदी अपना सिर मुंडवा लेंगे, तो मैं हिमंता विस्व सरमा को हिंदू मानूंगा.

असम के सीएम ने बच्चों को मदरसा भेजने का किया विरोध

इससे पहले, असम के मुख्यमंत्री ने बच्चों को पढ़ाई के लिए मदरसों में भेजने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि असम में मदरसे बंद किए गए हैं. अब हमारी मुस्लिम बेटियां हमारे स्कूलों में जातीं हैं. इस बार असम में बड़ी संख्या में मुस्लिम बेटियों ने मेडिकल परीक्षा पास की है. हम हिंदू-मुसलमान नहीं देखते, बल्कि हम अपनी बेटियों का विकास और शिक्षा देखते हैं.

हिमंता विस्व सरमा ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा

हिमंता विस्व सरमा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी दल कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि भूपेश बघेल ने असम और हिमाचल प्रदेश चुनावों में कांग्रेस के लिए जो पैसा निवेश किया था, उसका इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए क्यों नहीं किया. सरमा ने भटगांव (सूरजपुर जिला) और नवागढ़ विधानसभा (बेमेतरा जिला) निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लिया था.

Also Read: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर पीएम मोदी का हमला- गोबर में भी जो भ्रष्टाचार करे, उसकी मानसिकता क्या होगी?
Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश बघेल सरकार का बड़ा दांव, स्टाइपेंड नियमों में बदलाव को किया रद्द
Also Read: छत्तीसगढ़ : ईडी ने मेरे घर में ‘डकैती’ की, रेड पर बोले सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा
Also Read: भूपेश बघेल ने कल्याण योजना के लाभार्थियों के खातों में भेजे 2000 करोड़ रुपये, सोनिया गांधी ने प्रशंसा की
Also Read: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार, बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Exit mobile version