मुख्यमंत्री ने लगाया आरोप, भाजपा लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक करने की बना रही है योजना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि I-N-D-I-A ही लोकसभा चुनाव जीतेगी. एनडीए का कोई महत्व नहीं है वह भी 2024 में यह समझ जाएगी. I-N-D-I-A ही दिल्ली में सरकार बनाएगा.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को हैक करने की योजना बना रही है. ममता बनर्जी ने बुधवार को नबन्ना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरन यह शिकायत की है. उनका कहना है कि कुछ खबरें हमारे पास आ रही हैं. भाजपा को हिंसा करने के अलावा कुछ नहीं आता है. भाजपा हिंसा की राजनीति में विश्वास करती है और हम जनता के फैसले पर विश्वास करते है.
I-N-D-I-A के आगे एनडीए का कोई महत्व नहीं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि I-N-D-I-A ही लोकसभा चुनाव जीतेगी. एनडीए का कोई महत्व नहीं है वह भी 2024 में यह समझ जाएगी. I-N-D-I-A ही दिल्ली में सरकार बनाएगा. ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता की अगली बैठक अगस्त के अंत में होने की संभावनाएं व्यक्त की है. ममता ने कहा कि बंगाल में अगर छोटा सा मामला भी होता है तो वह सिर्फ भाजपा के उकसावे और अत्याचार के कारण होता है. वे गेम प्लान तैयार करते हैं और बंगाल को अशांत करते है.
Also Read: बंगाल : दुआरे सरकार योजना को केंद्र से मिला अवार्ड, 7 जनवरी को प्रदान करेंगी राष्ट्रपति
भाजपा सब कुछ गेरुआ करने का प्रयास कर रही है
संवाददाता सम्मेलन के दौरान ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सब कुछ गेरुआ करने की कोशिश कर रही है. पेट्रोल पंप कर्मियों को भी गेरुआ वस्त्र पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मेट्रो स्टेशन गेरुआ रंग में रंगते जा रहे हैं. दरअसल, वे गेरुआ रंग को उत्पीड़न का प्रतीक बना रहे हैं. ममता बनर्जी की शिकायत है कि अगर सब कुछ गेरुआ कर दिया जाएगा तो बाकी रंग कहां जाएंगे ? बीजेपी ने बलिदान के प्रतीक गेरूआ रंग को उत्पीड़न का प्रतीक बना दिया है.
Also Read: कोयला तस्करी मामले में मलय घटक ने इडी के समन को फिर टाला, 13 बार भेजी जा चुकी है नोटिस
पंचायत के त्रिस्तरीय बोर्ड का गठन शुरू होगा 9 अगस्त से
पंचायत के त्रिस्तरीय बोर्ड का गठन 9 अगस्त से शुरू होगा. मुख्यमंत्री ने विधानसभा भवन से राज्य भर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 200 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत की. सोनामुखी में एक नए अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन किया. ताकि बंगाल की जनता को इसका लाभ मिल सकें.
Also Read: अभिषेक के खिलाफ सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं, इडी ने अदालत में दिया आश्वासन
मेडिका हॉस्पिटल के नए कैंसर सेंटर का भी उद्घाटन
ममता बनर्जी ने कोलकाता के मेडिका हॉस्पिटल के नए कैंसर सेंटर का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिका अस्पताल का प्रबंधन बदल गया है. इस अस्पताल में सिंगापुर सरकार के साथ मिलकर इस सेंटर को तैयार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अस्पताल का लाभ उठा सकें.
Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर