15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: …जब सड़क किनारे होटल में सब्जी पकाने लगीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

West Bengal Election 2021: बीरभूम का दो दिवसीय दौरा पूरा करके बुधवार को कोलकाता वापसी के दौरान मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का अलग ही रूप देखने को मिला. शांतिनिकेतन (Shantiniketan) के पास बल्लभपुर गांव (Ballabhpur Village) से गुजरने के दौरान वह अचानक एक आदिवासी परिवार के छोटे से रेस्तरां में पहुंचीं.

West Bengal Election 2021: कोलकाता/बोलपुर : बीरभूम का दो दिवसीय दौरा पूरा करके बुधवार को कोलकाता वापसी के दौरान मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का अलग ही रूप देखने को मिला. शांतिनिकेतन के पास बल्लभपुर गांव से गुजरने के दौरान वह अचानक एक आदिवासी परिवार के छोटे से रेस्तरां में पहुंचीं.

मुख्यमंत्री को वहां देख लोग आश्चर्यचकित रह गये. सुश्री बनर्जी ने पहले चाय पी, फिर अचानक वहां चूल्हे पर चढ़ी सब्जी को छोलनी से चलाने लगीं. सब्जी पकाने के साथ ही उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया.

स्थानीय लोगों ने उन्हें गांव में शौचालय नहीं होने, सड़कों की हालत खराब होने और बिजली की सुविधा नहीं होने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और अपने साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश भी दिया.

Also Read: West Bengal Election 2021: 19 या 20 जनवरी को मतुआ समुदाय को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, CAA लागू होकर रहेगा

रेस्तरां के मालिक बाबू और उनकी पत्नी मेनका ने कहा कि इलाके में पहले पेयजल की समस्या थी. सात साल पहले गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था. किसी तरह से इसकी जानकारी सुश्री बनर्जी को दी गयी थी, जिसके बाद गांव में नलकूप लगाया गया और पेयजल की समस्या दूर हो गयी.

Undefined
Video:... जब सड़क किनारे होटल में सब्जी पकाने लगीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2

अभी वहां बिजली की व्यवस्था नहीं है. इस समस्या से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने इस समस्या का भी जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री पास ही स्थित चाय की एक अन्य दुकान में भी गयीं, जहां उन्होंने आदिवासी महिलाओं से बातचीत की.

Also Read: Mamata at Bolpur: ‘मैं मुख्यमंत्री नहीं, दीदी हूं’, आदिवासियों के गांव में बोलीं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें