WB News : मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, कालिम्पोंग व बानरहाट में मारे गये लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने घर से ही वर्चुअल माध्यम से 800 से अधिक पूजा पंडालों किया उद्घाटन. इसके साथ ही कालिम्पोंग के मृतक परिवार को तीन-तीन लाख व बानरहाट के मृतक परिवार को मिलेगा दो लाख का मुआवजा.उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा में घायल हुए लोगों को मिलेगा एक-एक लाख का मुआवजा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 10:59 AM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया, हालांकि शारीरिक अस्वस्थता के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में आयी बाढ़ को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीड़ितों को हर संभव मदद की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने आपदा में कालिम्पोंग के मारे गये लोगों के परिजनों के लिए तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजा की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कालिम्पोंग के रंगपो में करीब 14 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही घायल हुए लोगों को भी एक-एक लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा.

बानरहाट के मृतक परिवार को मिलेगा दो लाख का मुआवजा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बानरहाट में सेना के मोर्टार फटने की वजह से मारे गये व्यक्ति के परिजन को भी दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता और उपनगरों में श्रीभूमि स्पोर्टिंग, टाला पार्क सहित कई प्रमुख पूजाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया. पूरे राज्य की कुल 800 से ज्यादा पूजाओं का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी
27 को पूजा कार्निवल के कार्यक्रम में होगी शामिल

वहीं, मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में स्वयं जानकारी देते हुए बताया कि पहले से वह काफी ठीक हैं. उनके पैर में चोट है. उस चोट को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि इसमें इन्फेक्शन हो गया है. इसलिए चिकित्सकों ने चलने से मना किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शारीरिक रूप से लोगों के समक्ष उपस्थित नहीं हो पा रही हैं, लेकिन हृदय से उनके पास हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों ने कहा है कि आठ-10 दिनों में वह स्वस्थ हो जायेंगी. उन्होंने 27 अक्तूबर को रेड रोड पर आयोजित होने वाले पूजा कार्निवल में वह शामिल होने की बात कही है.

Also Read: WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
सभी से एकजुट होकर त्योहार मनाने की अपील

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म अपना-अपना होता है, लेकिन त्योहार सभी का होता है. उन्होंने कहा कि महानगर के रेड रोड पर 27 अक्तूबर को कार्निवल आयोजित किया जायेगा, जबकि जिलों 26 अक्तूबर को पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को हर संभव तैयारी करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

Also Read: राहुल, मल्लिकार्जुन व शरद पवार ने ममता से की फोन पर चर्चा, 4 नवंबर को नागपुर में हो सकती है I-N-D-I-A की बैठक
17 को कालिम्पोंग का दौरा करेगा चार मंत्रियों का समूह

उत्तर-पूर्व भारत के सिक्किम में आयी बाढ़ की वजह से बंगाल में कालिम्पोंग में काफी असर पड़ा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कैबिनेट बैठक के दौरान इसे लेकर चिंता व्यक्त की और उन्होंने राज्य के चार मंत्रियों को कालिम्पोंग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया. कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चार मंत्रियों शबीना यासमीन, श्रीकांत महतो, सत्यदेव बर्मन व गुलाम रब्बानी 17 अक्तूबर को कालिम्पोंग जायेंगे और अगले तीन दिनों तक वहां शिविर में रहेंगे. इस दौरान चारों मंत्री वहां हुए नुकसान का जायजा लेंगे और इसकी रिपोर्ट सीएमओ को सौपेंगे. श्री गुहा ने बताया कि इससे पहले राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास के नेतृत्व में मंत्रियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था.

धूपगुड़ी महकमा के गठन को मिली मंजूरी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने धूपगुड़ी उपचुनाव के प्रचार के दौरान वहां नया महकमा का गठन करने की घोषणा की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी धूपगुड़ी को नया महकमा बनाने का ऐलान किया. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में धूपगुड़ी को नया महकमा बनाने की मंजूरी दे दी गयी. इसकी घोषणा करते हुए उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने बताया कि धूपगुड़ी व बानरहाट ब्लॉक को लेकर नये महकमा का गठन किया जायेगा. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद यहां महकमा गठन के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version