15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने नदी में चलायी नाव,ममता का अलग अंदाज देख सभी चौंके, वहीं नई योजनाओं को लेकर की बड़ी घोषणाएं

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टाकी से नदी जलमार्ग के जरिये हासनाबाद जाने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर अलग अंदाज में दिखायी दी.सात दिनों में पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे. यहां एसपी है, बीडीओ है, सारे अधिकारी है, पानी की समस्या के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जायेगा.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टाकी से नदी जलमार्ग के जरिये हासनाबाद जाने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर अलग अंदाज में दिखायी दी. इस बार उन्होंने नाव चला कर लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन तीन दिनों के उत्तर 24 परगना के दौरे पर हैं. बुधवार को टाकी से हासनाबाद दौरे के दौरान उन्होंने वह लॉन्च के दौरान ड्राइवर की सीट पर अचानक बैठ गयी और नाव चलाने लगीं. उनके इस अंदाज ने सभी को चौंका दिया. ऐसा पहली बार नहीं जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ अलग करती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले वह फुटबॉल खेलती भी दिखाई दी थीं.

Also Read: एंबुलेंस में मरीज बनकर कर रहा था गांजा की सप्लाई, दो शातिर तस्करों को पुलिस ने दबोचा
पेयजल की समस्या है, सात दिनों में करेंगे वैकल्पिक व्यवस्था : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यहां पेयजल की समस्या है, लेकिन सब समाधान एक बार में संभव नहीं है, धीरे-धीरे सारी समस्याओं का समाधान होगा. सात दिनों में पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे. यहां एसपी है, बीडीओ है, सारे अधिकारी है, पानी की समस्या के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां नदी के कटाव से समस्या बढ़ती जा रही है. लोगों के घरों की समस्या है. सुंदरवन के लिए मास्टर प्लान है, उससे लोगों का भला होगा. उन्होंने कहा कि यहां पर बार-बार बाढ़ की समस्या होती है, लेकिन प्रकृति हमारे वश में नहीं है. फिर भी इसके लिए बहुत सारे कदम उठाये गये है. 15 करोड़ मैंग्रोव लगाये गये हैं.

खुद लूंगी रास्तों का जायजा, खराब होगा तो ठीक किया जायेगा

उन्होंने कहा कि कालीबाड़ी से लेकर सिथुलिया तक रास्ता तैयार किया गया है. यहां कुछ रास्ता खऱाब है, जिसका जायजा लेने के लिए वह कार्यक्रम के बाद खुद सड़क मार्ग से जायेंगी. अगर रास्ता खराब होगा, तो उसे भी ठीक किया जायेगा. मालूम कार्यक्रम के बाद वह रास्ते मार्ग से रवाना ही हुई.

Also Read: विश्व भारती में छात्र आंदोलन को उसकाने का आरोप लगाकर प्रबंधन ने अध्यापक को शोकॉज किया
एडीएम प्रीति गोयल को सुंदरवन का दायित्व

साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एडीएम प्रीति गोयल को सुंदरवन का चार्ज दे रहे हैं. मालूम रहे कि सुंदरवन को उन्होंने पहले ही अलग जिला बनाने की घोषणा की है.

गरीब परिवार के घर मुख्यमंत्री ने किया भोजन

इसके बाद ममता बनर्जी अचानक खांपुकुर इलाके में पास में ही एक निर्धन व्यक्ति कौशिक मंडल व उनकी पत्नी नमिता मंडल के घर पहुंचीं. वहां उन्होंने भोजन भी किया. उन्होंने हाथ में ही थाली लेकर भात, आलू-परवल की सब्जी, मछली खाया. ममता के इस दौरे से गांव की महिलाओं में खुशी देखा गया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से बात-चीत की. एक स्थानीय निवासी मिहिर अधिकारी ने बताया कि हासनाबाद के लोगों को प्रभावित करने वाली एक और समस्या नदी के किनारे का कटाव है. हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हमारी समस्याओं का हल करेंगी. गौरतलब है कि बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने वाला हैं. इससे पहले ममता बनर्जी जिलों का दौरा कर जनसंपर्क बढ़ाने में जुटी है. देबाशीष मंडल ने कहा कि घर नहीं है. यहां पेयजल की समस्या है. इसी तरह से कईयों ने पानी की समस्या की बात कही.

Also Read: Train Accident : सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला

रिपोर्ट: मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें