Loading election data...

मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के साथ ही राज्य में आइएएस और आइपीएस का हुआ बड़े पैमाने पर तबादला

दार्जिलिंग के जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नावलम, पश्चिम बर्दवान के नये डीएम हैं. एस अरुण प्रसाद को कथित तौर पर नदिया जिले के डीएम के रूप में स्थानांतरित किया गया है. वहां वह वर्तमान जिलाधिकारी शशांक शेट्टी का स्थान लेंगे.

By Shinki Singh | September 12, 2023 5:07 PM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरे के साथ ही राज्य सरकार द्वारा राज्य में आइएएस और आइपीएस का तबादला किया गया है. सूत्रों के अनुसार राज्य में कुल 20 आइएएस में 13 डीएम का तबादला किया गया है. वहीं 30 आइपीएस समेत 31 का तबादला किया गया है. इनमें पूर्व बर्दवान जिले में नया डीएम पूर्णेंदु कुमार माझी को बनाया गया है. पूर्व मेदिनीपुर जिले के जिलाधिकारी पूर्णेंदु कुमार माझी नये जिलाधिकारी के रूप में पूर्व बर्दवान जिले में आ रहे हैं. वर्तमान डीएम प्रियंका शिंगला को राज्य के आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. दूसरी ओर पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है. नये डीएम एस पोन्नावलम होंगे. जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद (आइएएस) का तबादला कर दिया गया है. दार्जिलिंग के जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नावलम, पश्चिम बर्दवान के नये डीएम हैं. एस अरुण प्रसाद को कथित तौर पर नदिया जिले के डीएम के रूप में स्थानांतरित किया गया है. वहां वह वर्तमान जिलाधिकारी शशांक शेट्टी का स्थान लेंगे.

मुख्यमंत्री ने शुरू से ही स्वास्थ्य विभाग अपने हाथ में रखा 

मौमिता गोदारा बोस को जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी के प्रभार से स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने शुरू से ही स्वास्थ्य विभाग अपने हाथ में रखा है. इसलिए यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. इस सूची में पूर्वी बर्दवान की जिलाधिकारी प्रियंका सिंगला को आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. नदिया के जिलाधिकारी का प्रभार संभाल रहे शशांक शेट्टी को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. फिर कूचबिहार के जिलाधिकारी पवन कादियान को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. बांकुड़ा की जिलाधिकारी रखिया ​​अय्यर को केपीआइटी का निदेशक बनाया गया है. हरिशंकर पणिकर स्टाम्प विभाग के रजिस्ट्रार एवं आयुक्त बने. सुरेश कुमार जगत वन विभाग के संयुक्त सचिव बन गये हैं.

Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
एस अरुण प्रसाद को नादिया के जिला मजिस्ट्रेट के प्रभार संभालेंगे

पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट एस अरुण प्रसाद को नादिया के जिला मजिस्ट्रेट के प्रभार में भेजा गया है. इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शेट्टी थे. वह दार्जिलिंग के जिला मजिस्ट्रेट और जीटीए के प्रभारी अधिकारी थे. दार्जिलिंग की जिलाधिकारी प्रीति गोयल ने उनकी जगह ली है. वह फिर से उत्तर 24 परगना जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के प्रभारी थे. पूर्णेंदु कुमार माझी ने पूर्वी बर्दवान की जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंहला की जगह जिला मजिस्ट्रेट का पद संभाला है.

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी
हावड़ा जिले की जिलाधिकारी मुक्ता आर्या को हुगली भेजा गया

शमा परवीन को जलपाईगुड़ी जिले का जिलाधिकारी बनाकर भेजा जा रहा है. अभी तक जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बोस थीं. हावड़ा जिले की जिलाधिकारी मुक्ता आर्या को हुगली भेजा गया है. उनकी जगह दीपप प्रिया हावड़ा की जिलाधिकारी बन गई हैं. वह हुगली के जिला मजिस्ट्रेट थे. सियाद एन बांकुड़ा के जिलाधिकारी बन गये हैं. वह दक्षिण 24 परगना जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के प्रभारी थे. उनकी जगह पर जिलाधिकारी के पद पर राधिका आर्या को नियुक्त किया गया है. कूचबिहार के जिला आयुक्त के रूप में अरविंद कुमार मीणा ने पवन कादियान की जगह ली है. उन्हें उत्तरी दिनाजपुर जिले के जिला आयुक्त पद से हटाकर कूचबिहार लाया गया है. अलीपुरद्वार जिले के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा को उत्तरी दिनाजपुर जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद
सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर का हुआ तबादला

वहीं बिमला को उत्तरी दिनाजपुर के अलीपुरद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है. वह कलिम्पोंग के जिला मजिस्ट्रेट थे. सुब्रमण्यम टीके को कलिम्पोंग का जिला कलेक्टर बनाया गया है. शुभम अग्रबल को कालना का उपविभागीय दंडाधिकारी बनाया गया है. आशीष कुमार बशीरहाट के उप विभागीय शासक बन गए हैं. इसके अलावा राज्य प्रशासन में चार और नये अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. वहीं राज्य पुलिस प्रशासन में कुल 31 पुलिस चौकियों में फेरबदल किया गया है. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी को जलपाईगुड़ी रेंज का आईजी बनाया गया है. इसके बजाय उन्हें जलपाईगुड़ी रेंज के आईजी पद से हटाकर सिलीगुड़ी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. बांकुड़ा के डीआइजी मुकेश को मुर्शिदाबाद का डीआइजी बनाया गया है। उनकी जगह मुर्शिदाबाद रेंज के डीआइजी पद पर रहे राशिद मुनीर खान को पश्चिम बंगाल पुलिस का डीआइजी (मुख्यालय) बनाया गया है.

Also Read: West Bengal Breaking News : राष्ट्रपति की जी20 रात्रिभोज में शामिल होंगी सीएम ममता बनर्जी
मिराज खालिद को  कोलकाता पुलिस में किया गया है स्थानांतरित

मिराज खालिद को पुरुलिया के डीआइजी से कोलकाता पुलिस में स्थानांतरित किया गया है. उनका तबादला कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त पद पर किया गया है. कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को बारासात का डीआइजी बनाया गया है. डुटिमन भट्टाचार्य को कूच बिहार के पुलिस अधीक्षक के रूप में हावड़ा आयुक्तालय में डीसी के रूप में स्थानांतरित किया गया है. राणाघाट के पुलिस अधीक्षक के कन्नन को 8वीं बटालियन, बैरकपुर का एसएपी बनाया गया है. कुमार सनी राज जो कूच बिहार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के प्रभारी थे उनको राणाघाट के पुलिस अधीक्षक का प्रभार दिया गया है. डीसी ट्रैफिक कोलकाता सूर्य प्रताप यादव को मुर्शिदाबाद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. आनंद रॉय को आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट से जंगीपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ को कृष्णानगर पुलिस जिले का अधीक्षक बनाया गया है.

Also Read: विधानसभा में ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों के बीच फाइल रोकने को लेकर तू-तू , मैं-मैं
इशानी पाल को  डीसी नियुक्त किया गया

सौम्यदीप भट्टाचार्य पूर्वी मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बने हैं. जो हुगली जिले (ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे. कृष्णानगर की पुलिस अधीक्षक इशानी पाल को चंदननगर पुलिस आयुक्तालय का डीसी नियुक्त किया गया है. बारुईपुर की पुलिस अधीक्षक पुष्पा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और अशांति फैलाने के बाद सुर्खियों में आई थीं इस फेरबदल में उन्हें कलकत्ता सशस्त्र बल की दूसरी बटालियन का प्रभारी भी भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक हावड़ा पुलिस आयुक्तालय के डीसी सेंट्रल राघव सी को कूच बिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है. राणाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेनगुप्ता को डायमंड हार्बर जिला पुलिस का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

पूर्व बर्दवान के एसपी होंगे अमनदीप

पूर्व बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक पद में भी फेरबदल किया गया है. हुगली ग्रामीण पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक अमनदीप (आइपीएस) को पूर्व बर्दवान जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पूर्व बर्दवान जिले के वर्तमान एसपी कामनाशीष सेन (आइपीएस) को हुगली ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है. इस संबंध में मंगलवार को नबान्न से निर्देश जारी किया गया है.

Also Read: बंगाल की दिवालिया सरकार के पास कोयला खरीदने के भी रुपए नहीं, शुभेंदु अधिकारी ने दी आंदोलन की चेतावनी
मानव सिंगला को डीसी बिधाननगर के रूप में किया गया तैनात

हावड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलकनंदा भवाल को हावड़ा पुलिस आयुक्तालय में डीसी सेंट्रल के पद पर तैनात किया गया है. माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा को कलकत्ता सशस्त्र बल की नंबर 1 बटालियन का प्रभार दिया गया है. पूर्वी मिदनापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय (कांथी) मानव सिंगला को डीसी बिधाननगर के रूप में तैनात किया गया है. मालदह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साव को कलकत्ता सशस्त्र बल की चौथी बटालियन का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पूर्व मेदिनीपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्या सागर को विधाननगर का डीसी नियुक्त किया गया है.

Also Read: सीएम के विदेश दौरे पर शुभेंदु ने किया कटाक्ष, दुबई में ऐसा कानून हैं जहां अवैध पैसे की होती है हेराफेरी

Next Article

Exit mobile version