बरहरवा/गोड्डा (साहिबगंज): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर आज बरहेट पहुंचेंगे. सोमवार को वे गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी एकलव्य मॉडल प्लस टू विद्यालय के पास मैदान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री 12:35 बजे वीर शहीद सिदो-कान्हू के क्रांति स्थल पंचकठिया में पुष्प अर्पित करेंगे. 1:35 बजे सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचेंगे. वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.
दोपहर एक बजे घटियारी में होगा आगमन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन 10 अप्रैल को दोपहर एक बजे घटियारी में होगा. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद साहिबगंज के पतना स्थित धरमपुर आवास में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय साहिबगंज दौरे पर हैं
Also Read: झारखंड: पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय पहुंचे अपने शहर जमशेदपुर, कई जगहों पर हुआ भव्य स्वागत
सीएम हेमंत सोरेन का ये है शेड्यूल
11 अप्रैल को मुख्यमंत्री 12:35 बजे वीर शहीद सिदो-कान्हू के क्रांति स्थल पंचकठिया में पुष्प अर्पित करेंगे. 1:35 बजे सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचेंगे. वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. 3:30 बजे मुख्यमंत्री सिदो-कान्हू स्टेडियम भोगनाडीह में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, ऑनलाइन उद्घाटन व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 3:50 बजे भोगनाडीह से रांची के लिए रवाना होंगे.