खूंटीः अबुआ आवास योजना को लेकर 23 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. कार्यक्रम तोरपा के एनएचपीसी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक किया गया.
व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का दिया निर्देष
बैठक में उपायुक्त ने उक्त कार्यक्रम को लेकर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा-व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देष दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर लें. सभी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को गति प्रदान करें. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. वहीं, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.
लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण का किया जायेगा वितरण
उपायुक्त ने कहा कि, उक्त कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण का वितरण किया जायेगा. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. वहीं, अतिथियों और लोगों के बैठने, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य टीम सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.