मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पाकुड़ दौरा 22 नवंबर को, झामुमो ने की विशेष तैयारी
महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी को तैयार रहने कहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को रखा. कार्यकर्ताओं को जोश के साथ गांव-गांव में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया.
पाकुड़ : मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के 22 नवंबर को पाकुड़ आगमन को लेकर झामुमो जिला कमेटी की बैठक लड्डू बाबू आम बागान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. मंच का संचालन जिला सचिव सुलेमान बास्की ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी उपस्थित थे. बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से सदस्यता अभियान को लेकर दिए गए लक्ष्य पूर्ण करने, पंचायत व बूथ कमेटी गठन को लेकर निर्देश दिया गया. जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि जिला से मिले सदस्यता अभियान की रसीद काटकर 15 नवंबर तक जिला कमेटी को उपलब्ध करायें. साथ ही जिन-जिन प्रखंडों में संगठन का विस्तार नहीं हुआ है उनका भी विस्तार कर उसकी कॉपी जिला कमेटी को उपलब्ध करा देंगे. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी को तैयार रहने कहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को रखा. कार्यकर्ताओं को जोश के साथ गांव-गांव में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, समद अली व हरिवंश चौबे, संगठन सचिव महमूद आलम व कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील टुडू, सचिव उमर फारूक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेंब्रम, सचिव सुशीला देवी मौजूद थीं.
झामुमो के पलसा पंचायत अध्यक्ष बने नाजमूल होदा
महेशपुर प्रखंड के पलसा पंचायत अंतर्गत पलसा गांव में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पर्यवेक्षक जसीमुद्दीन शेख ने पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी का पुनर्गठन किया. सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष- नाजमूल होदा, सचिव-सोबराति शेख, उपाध्यक्ष-मो असराफुल शेख, सचिव-अनारुल शेख, संगठन- सचिव मोसीबूल शेख, कोषाध्यक्ष-सहाबुद्दीन शेख, कार्यालय सचिव नाजिबूल मोल्ला को बनाया गया. वहीं कार्यकरिणी सदस्य बदरुद्दीन शेख, अब्दुल रज्जाक, गोलाम रसूल, विपुल शेख, अब्दुर रहीम को बनाया गया है.
Also Read: पाकुड़: उपायुक्त ने ली विभागों की समीक्षा बैठक, कही बड़ी बात