20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh Elections: सीएम जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया

मौजूदा विधानसभा चुनाव में भी जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता चेतराम ठाकुर के बीच मुकाबला होगा. भाजपा ने सिराज से जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मैदान पर उतारा है, तो कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को फिर से सिराज सीट से टिकट दी है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंडी जिले के सिराज सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

पिछले चुनाव में जयराम ठाकुर ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी

2017 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने सिराज सीट से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस नेता चेतराम को 11254 वोटों के अंतर से हराया था.

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची, CM जयराम आज करेंगे नामांकन, देखें सूची

मौजूदा विधानसभा चुनाव में भी जयराम और चेतराम के बीच होगी भिड़ंत

मौजूदा विधानसभा चुनाव में भी जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता चेतराम ठाकुर के बीच मुकाबला होगा. भाजपा ने सिराज से जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मैदान पर उतारा है, तो कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को फिर से सिराज सीट से टिकट दी है.

भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची, एक मंत्री सहित 11 विधायकों के कटे टिकट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया है जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को भाजपा ने मंडी से उम्मीदवार बनाया है. आज जारी 62 उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. भाजपा नेताओं ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर भाजपा शेष बची छह सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं.

कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है.

12 नवंबर को विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है. राज्य विधानसभा में भाजपा के अभी 43 जबकि कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. सदन में दो निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य हैं. राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी (आप) भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें