पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) झाड़ग्राम के दो दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान मुख्यमंत्री का एक बेहद अलग अंदाज लोगों को देखने को मिला. झाड़ग्राम के रास्ते में एक चाय की दुकान पर अचानक ममता बनर्जी ने अपना काफिला रोक दिया और वहां जाकर लोगों के बीच में पकौड़े बांटती हुई नजर आई. मुख्यमंत्री के इस रुप को देखकर वहां के लोग काफी आश्चर्यचकित हो गये थे . इसके साथ ही उनमें खुशी की लहर भी दौड़ पड़ी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने बीच पाकर लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. वहीं मुख्यमंत्री ने सबको आश्वासन दिया कि जल्द ही झाड़ग्राम की समस्याओं का समाधान किया जाएगा .
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee stopped her convoy at a roadside tea stall and started serving pakoda to the people, in Jhargram. pic.twitter.com/2b3NKhXj5q
— ANI (@ANI) November 15, 2022
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यदि केंद्र राज्य सरकार के बकाया को नहीं चुकाती है तो वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) देना बंद कर सकते हैं. केन्द्र को आम लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है. अगर केन्द्र को आम लोगों से मतलब होता तो इस तरह से कार्य नहीं करती. जबकि दूसरी ओर भाजपा नेता राहुल सिन्हा का कहना है कि ममता बनर्जी से केन्द्र जो हिसाब मांग रही वह दे देंगी तो केन्द्र भी बंगाल को फंड जल्द से जल्द मुहैया करा देगी.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र पर निशाना साधा कहा – मनरेगा का पैसा दें नहीं तो छोड़नी होगी गद्दीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झाड़ग्राम की जनता अपने बीच पाकर बेहद ही खुशी थी. एक जगह पर मुख्यमंत्री लोगों के बीच भोजन का वितरण करती नजर आई. वहीं बच्चों के बीच चाॅकलेट भी वितरण किया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासियों के बीच एक अलग ही रूप में नजर आई . जनता भी ममता को अपने बीच पाकर बेहद ही खुश दिख रही थी.
Also Read: हाईकोर्ट ने मृत्युदंड प्राप्त लश्कर के चार आतंकियों को किया बरी