मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- MSME सेक्टर को दिया जायेगा 1.14 लाख करोड़ का कर्ज

सीएम ने कहा- राज्य के 41 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर.बुधवार को मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों एवं विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2023 11:21 AM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में उद्योगों के विकास और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बुधवार को कई अहम घोषणाएं कीं. राज्य सचिवालय के पास नबान्न सभाघर में वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल प्रोमोशन बोर्ड की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम सेक्टर (एमएसएमइ) के विकास की काफी संभावनाएं हैं. इसे देखते हुए राज्य के एमएसएमइ सेक्टर को कुल 1.14 लाख करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया जायेगा. इससे राज्य के 41 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों एवं विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सुश्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के एमएसएमइ सेक्टर में निवेश का आंकड़ा खुद केंद्र सरकार ने जारी किया है. पश्चिम बंगाल में पिछले कई सालों में एक करोड़ लोगों को सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों में रोजगार मिला है. अकेले बासंती हाइवे स्थित बानतला के लेदर कॉम्प्लेक्स में लाखों लोगों को रोजगार का अवसर मिला है.

खड़गपुर में टाटा समूह लगायेगा कारखाना: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि टाटा समूह ने बंगाल में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. कंपनी द्वारा पश्चिम मेदिनीपुर जिले के औद्योगिक शहर खड़गपुर में कारखाने की स्थापना की जायेगी. टाटा समूह की टाटा हिटाची द्वारा यहां उत्पादन यूनिट की स्थापना की जायेगी. गौरतलब है कि झारखंड के टाटानगर में भी कंपनी का एक उत्पादन यूनिट है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में टाटा समूह की तीन कंपनियों ने यहां 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश किया है. अब टाटा हिटाची यहां खड़गपुर में कारखाना लगाने जा रही है.

Also Read: West Bengal News: राज्य सरकार को वीसी की नियुक्ति का हक नहीं : हाइकोर्ट
कोलकाता में खुलेगी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की शाखा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि कोलकाता शहर में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का कार्यालय खुलेगा. इसे लेकर 21 मार्च को राज्य सरकार और डब्ल्यूटीसी अधिकारियों के बीच समझौता होगा. उन्होंने बताया कि यहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर द्वारा लगभग 35 हजार वर्ग फीट पर कार्यालय की स्थापना की जायेगी. यहां डेटा सेंटर भी स्थापित किया जायेगा. इसके लिए 1500 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा तथा करीब 30 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि महानगर में डब्ल्यूटीसी का कार्यालय खुलने से राज्य को काफी फायदा होगा. न केवल देश, बल्कि विदेश से भी राज्य का कारोबार काफी बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वी व पूर्वोत्तर राज्यों में कारोबार की विकास की संभावनाएं बढ़ जायेंगी. डब्ल्यूटीसी प्रतिनिधियों ने पूर्वी भारत में कोलकाता शहर को अपने कार्यालय की स्थापना के लिए चुना है. इससे राज्य में उद्योगों के विकास की गति में और तेजी आयेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कोलकाता शहर पूर्वी भारत के उद्याेगों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में विकसित होगा.

Next Article

Exit mobile version