मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा 35 लाख से अधिक किसानों का 441.76 करोड़ का ब्याज माफ
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि खेती हमारी अर्थव्यवस्था की आत्मा व विकास का आधार है. हमारे नये व सशक्त ओडिशा के सारथी राज्य के किसान, युवा व महिलाएं हैं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के कॉन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 35 लाख से अधिक किसानों को 441.76 करोड़ रुपये के ब्याज में रियायत प्रदान की. राज्य के सभी समवाय बैंकों तथा 2409 प्राथमिक कृषि समवाय समितियों को यह रियायत प्रदान की गयी. इससे पहले प्रथम चरण में कुल 415.17 करोड़ रुपये के ब्याज पर रियायत किसानों को प्रदान की गयी थी. इस तरह वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 856.99 करोड रुपये के ब्याज पर रियायत किसानों को प्रदान की गयी.
उल्लेखनीय है कि राज्य में एक लाख रुपये तक फसल ऋण के लिए किसी भी प्रकार का ब्याज किसानों को नहीं देना पड़ रहा है. इन 35 लाख में से 30 लाख छोटे व सीमांत किसान हैं. किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि खेती हमारी अर्थव्यवस्था की आत्मा व विकास का आधार है. हमारे नये व सशक्त ओडिशा के सारथी राज्य के किसान, युवा व महिलाएं हैं. इसलिए इनके सशक्तीकरण को हमारी सरकार लगातार प्राथमिकता दे रही है.
कार्यक्रम को सहकारिता मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने भी संबोधित किया. सहकारिता विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव प्रदीप जेना व विकास आयुक्त अनु गर्ग भी उपस्थित थीं.
Also Read: Odisha News: संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल, कर्फ्यू में दी गयी ढील
-
इन 35 लाख मे से 30 लाख छोटे और सीमांत किसान हैं
-
किसानों को राज्य में एक लाख रुपये तक फसल ऋण के लिए नहीं देना पड़ रहा ब्याज
-
राज्य के सभी समवाय बैकों तथा 2409 प्राथमिक कृषि समवाय समितियों को दी जा रही यह रियायत
खेती-किसानी को मजबूत करने के लिए विशेष बजट का प्रावधान है. खेती हमारी अर्थव्यवस्था की आत्मा व विकास का आधार है. बिना ब्याज एक लाख तक का कृषि ऋण दिया जा रहा है. किसान परिवारों के कल्याण के लिए कालिया शिक्षा छात्रवृत्ति दी रही है.
नवीन पटनायक, मुख्यमंत्री