उद्योग 4.0 और काम और कौशल का भविष्य वर्तमान स्किल इंडस्ट्री में प्रचलित शब्द हैं. इसलिए ओडिशा सरकार नुआ ओडिशा स्कीम लायी है, जिसके तहत एक लाख युवाओं को नयी तकनीक के बारे में प्रशिक्षित करेगी. कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा नीतियों और कार्यक्रमों को विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकार के विभागों, उद्योग, शिक्षा जगत और नागरिक समाज के बीच एक सामूहिक, सहयोगी प्रयास की आवश्यकता है, और यह भी सुनिश्चित करना है कि उन कौशलों को नौकरी बाजार में पहचाना और महत्व दिया जाये.
भुवनेश्वर में तीन दिवसीय ओडिशा स्किल कॉन्क्लेव-223 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि स्किल्ड इन ओडिशा ब्रांड अब पूरे विश्व को प्रकाशमान करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल टेक्निक एजुकेशन, डेटा साइंस व भविष्य की अन्य तकनीक के बारे में युवाओं को प्रशिक्षित करने को लेकर ओडिशा सरकार ने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया है. देश में उल्लेखनीय परिवर्तन हो रहा है.
तेजी से तकनीकी प्रगति हो रही है तथा परिवर्तित बाजार व्यवस्था के कारण मानव संसाधन के क्षेत्र में अधिक पूंजीनिवेश के साथ-साथ 21वीं सदी में सफलता के लिए युवा पीढ़ी को स्किल्ड करना अनिवार्य हो गया है.