18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व भारती के शताब्दी समारोह का ममता बनर्जी को नहीं दिया गया न्योता, तृणमूल का आरोप

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया था. प्रदेश के मंत्री एवं तृणमूल कंग्रेस नेता ब्रत्य बसु ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ‘तथ्यात्मक गलतियां’ की.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया था. प्रदेश के मंत्री एवं तृणमूल कंग्रेस नेता ब्रत्य बसु ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ‘तथ्यात्मक गलतियां’ की.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. समारोह के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित थे. बसु ने दावा किया, ‘ममता बनर्जी को विश्व भारती के शताब्दी समारोह के लिए कोई न्योता नहीं मिला था.’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आप जैसा कह रहे हैं, उसके मुताबिक यदि बीती रात भी न्योता भेजा गया था, तो क्या यह शिष्टाचार था? आखिरकार, वह (ममता) राज्य की मुख्यमंत्री हैं.’ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बांग्ला संस्कृति और परंपराओं को कई तरीके से नीचा दिखाया.

Also Read: West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी और तृणमूल को पटखनी देगी भाजपा की ‘हाउसमैन’ रणनीति

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के संबोधन में गुजरात का जिक्र अक्सर आया. वह रवींद्रनाथ टैगोर को गुजरात तक सीमित क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि सत्येंद्रनाथ टैगोर की पत्नी (रवींद्रनाथ टैगोर की भाभी) ने गुजराती महिलाओं से एक खास तरह से साड़ी का पल्लू (कंधे पर) रखना सीखा. जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने यह गुजरातियों और पारसी से सीखा था. लेकिन, प्रधानमंत्री ने पारसी का जिक्र नहीं किया.’

ब्रत्य बसु ने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान दिल्ली और लाहौर के विश्वविद्यालयों का जिक्र किया. लेकिन उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय का जिक्र नहीं किया, जिसने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी.’ ममता बनर्जी सरकार के ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम का जिक्र करते हुए श्री बसु ने कहा कि कम से कम 1.42 करोड़ लोगों को विभिन्न कल्याण योजनाओं से सीधा फायदा पहुंचा है और इस उद्देश्य के लिए 8,700 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.

Also Read: किसानों के समर्थन में 29 दिसंबर को कोलकाता में वापमंथियों की रैली, कांग्रेस के शामिल होने पर संशय

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें