पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन और दुबई की 11 दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार सुबह रवाना हो गईं. इस दौरान वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी. ममता बनर्जी सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरी. ममता बनर्जी संपर्क उड़ान की अनुपलब्धता के कारण रात में दुबई में ही रहेंगी और अगले दिन स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना होंगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि हम तीन दिन तक मैड्रिड में रहेंगे. इस दौरान हम एक वाणिज्यिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और वहां से हम बार्सिलोना के लिए ट्रेन लेंगे. जहां हम ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ (बीजीबीएस) की दो दिवसीय बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि यह पांच साल में उनका पहला विदेशी दौरा होगा क्योंकि केंद्र ने उन्हें पहले आवश्यक अनुमति नहीं दी थी.
Also Read: मुख्यमंत्री ने कहा, धूपगुड़ी की जीत ऐतिहासिक, पार्टी के ‘कमांडर’ अभिषेक ने जीती सबसे बड़ी चुनौती
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उनको विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी, इसलिए कई देशों से आमंत्रण मिलने के बावजूद वह वहां नहीं जा पायीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पांच वर्ष बाद विदेश दौरे पर जा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें और कई देशों से आमंत्रण मिला है, अब पता नहीं कि केंद्र सरकार वहां जाने की मंजूरी देगी या नहीं. मुख्यमंत्री के दौरे में राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, महानगर के प्रख्यात फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल, मोहन बागान व मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के प्रतिनिधि भी वहां जायेंगे.
Also Read: I-N-D-I-A समन्वय समिति की बैठक वाले दिन ही अभिषेक को ईडी ने किया तलब, हो सकते हैं पेश
ममता बनर्जी के साथ मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी और प्रसिद्ध कोलकाता फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के वरिष्ठ पदाधिकारी भी होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस समय लंदन में हैं और वह मैड्रिड में उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे. स्पेन इस साल के अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का थीम देश था और इसने हमारे फिल्म महोत्सवों में भी भाग लिया था हमें उम्मीद है कि वे इस साल के बीजीबीएस में भाग लेंगे. ममता बनर्जी मैड्रिड में ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेवेज के साथ बैठक करेंगी. सोमवार को ला लीगा ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी है.
Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा
ममता बनर्जी ने कहा कि वह और प्रतिनिधियों का उनका दल दुबई लौटेगा, जहां बीजीबीएस पर एक बैठक और कुछ अन्य बैठकें निर्धारित हैं. उन्होंने कहा 23 सितंबर को कोलकाता लौटने से पहले हम डेढ़ दिन दुबई में रहेंगे.
Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री बार्सिलोना में अपने प्रवास के दौरान किसी फुटबॉल क्लब के पदाधिकारी से मिलेंगी, इस पर ममता बनर्जी ने कहा कुछ नया होने दीजिए. मैं वहां जा रही हूं और मैं बंगाल के लिए कुछ करना चाहती हूं. राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि बनर्जी अपने बार्सिलोना प्रवास के दौरान ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास से मुलाकात कर सकती हैं.
Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच साल बाद विदेश दौरे पर जा रही हैं. वह मंगलवार सुबह कोलकाता से दुबई के लिए रवाना हुई. इस दौरान विदेश यात्रा के लिये रवाना होने से पहले ममता ने एयरपोर्ट पर मां दुर्गा की प्रतिमा पर पेंटिंग की. उन्हें एयरपोर्ट पर विश्व बांग्ला स्टॉल पर मां दुर्गा की मिट्टी की मूर्ति बनाते देखा गया. ममता बनर्जी ने दुर्गामूर्ति के माथे पर लाल रंग से त्रिनयन चित्रित किया. उन्होंने उस मूर्ति को लाल रंग से सजाया. न केवल दुर्गामूर्ति बल्कि विश्व बांग्ला के पूरे स्टॉल का मुख्यमंत्री ने दौरा किया।
Also Read: अनजान फाइलें डाउनलोड का मामला : कोलकाता पुलिस के बुलावे पर इडी का इंकार
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के विदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता के पैसे से विदेश यात्रा पर जा रही है. बंगाल के कंकाल करने का निर्णय आखिरकार तृणमूल ने ही लिया है. व्यवसाय को बढ़ावा देना बहाना है.
Also Read: भाजपा सत्ता में आयी, तो बंगाल से मिटा देंगे ब्रिटिश व मुगलों के नामोनिशान : शुभेंदु अधिकारी